scriptदो सांपों के पेट से निकलीं होम्योपैथिक दवाओं की प्लास्टिक बोतलें और ऑडियो कैसेट रील | Bottles and cassette reels came out of the stomach of two snakes | Patrika News

दो सांपों के पेट से निकलीं होम्योपैथिक दवाओं की प्लास्टिक बोतलें और ऑडियो कैसेट रील

locationनई दिल्लीPublished: Jul 05, 2022 10:28:06 pm

Submitted by:

Mukesh

प्लास्टिक के खतरे : इंसान ही नहीं, पशुओं और सरीसृपों का भी दुश्मन

दो सांपों के पेट से निकलीं होम्योपैथिक दवाओं की प्लास्टिक बोतलें और ऑडियो कैसेट रील,दो सांपों के पेट से निकलीं होम्योपैथिक दवाओं की प्लास्टिक बोतलें और ऑडियो कैसेट रील

दो सांपों के पेट से निकलीं होम्योपैथिक दवाओं की प्लास्टिक बोतलें और ऑडियो कैसेट रील,दो सांपों के पेट से निकलीं होम्योपैथिक दवाओं की प्लास्टिक बोतलें और ऑडियो कैसेट रील

सूरत. प्लास्टिक प्रदूषण इंसानों और पशु-पक्षियों के लिए ही नहीं, सरीसृपों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। सूरत के दो शोधार्थियों की ओर से किए गए शोध से पता चला कि एक रेट स्नेक (धामिन) बॉटल और एक अन्य सांप ट्रिंकेट स्नेक ऑडियो कैसेट की लम्बी टेप निगल गया। वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी (वीएनएसजीयू) के दो विद्यार्थियों का यह शोध पेपर ब्राजील के जर्नल फिलोमोडुसा में प्रकाशित हुआ है।

सूरत के ओएनजीसी क्षेत्र में रेट स्नेक बीमार हालत में दिकांश परमार को मिला था, जो वीएनएसजीयू के जूलॉजी विभाग से पीएचडी कर रहे हैं। दिकांश ने रेट स्नेक का एक्स-रे करवाया तो इस पर सांप के पेट में होम्योपैथिक दवाई की बॉटल जैसा कुछ दिखाई दिया। सांप के पेट से होम्योपैथिक दवाई की पांच बॉटल निकलीं। बाद में सांप को जंगल में छोड़ दिया गया। इसी प्रकार पीपलोद में ट्रिंकेट स्नेक (रूप सुंदरी) मरणासन्न हालत में मिला। उसके पेट में ऑडियो कैसेट की लंबी टेप मिली। टेप बाहर निकालकर सांप की जान बचाई गई। शोध पेपर के मुताबिक वन्य जीवों के साथ पानी में रहने वाले जीवों और पक्षियों के लिए भी प्लास्टिक बेहद खतरनाक है।

चूहे की गंध आई तो निगल गया
दिकांश व ब्रजेश पटेल के शोध में पता चला कि रेट स्नेक के पेट में जो पांच बॉटल मिलीं, उनसे चूहे की गंध आ रही थी। गंध से आकर्षित होकर सांप प्लास्टिक की बॉटल निगल गया। ट्रिंकेट स्नेक (रूप सुंदरी) के पेट से निकली ऑडियो कैसेट की टेप पर छोटे जीवों की गंध मिली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो