नई दिल्ली

ओलंपियन वॉल क्लाइंबर शॉना कोक्सी 38 वीक्स की प्रेग्नेंसी में भी नहीं छोड़ना चाहतीं प्रैक्टिस

ब्रिटिश क्लाइंबर ने गर्भावस्था में भी स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग जारी रखने के अपने फैसले का किया बचाव। शॉना कहती हैं कि उन्हें सड़कों पर चलने से ज्यादा सुरक्षित लगता है वॉल क्लाइंबिंग करना।

नई दिल्लीMay 03, 2022 / 12:05 am

Mridula Sharma

ओलंपियन वॉल क्लाइंबर शॉना कोक्सी 38 वीक्स की प्रेग्नेंसी में भी नहीं छोड़ना चाहतीं प्रैक्टिस

लंदन. ब्रिटेन की सबसे सफल महिला क्लाइंबर शॉना कोक्सी ने गर्भावस्था के दौरान खेल जारी रखने के अपने फैसले का बचाव किया है। टोक्यो ओलंपिक में 10वें स्थान पर रहीं शॉना ने सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना करने वालों को करारा जवाब देते हुए कहा है कि मुझे क्लाइंबिंग से ज्यादा खतरा शहर की उबड़-खाबड़ सड़कों पर चलने से लगता है। टोक्यो ओलंपिक के बाद 29 वर्षीय शॉना ने प्रतिस्पर्धी स्पोट्र्स क्लाइंबिंग से संन्यास ले लिया था। ब्रिटिश खिलाड़ी अपने पहले बच्चे के साथ 38 सप्ताह की गर्भवती हैं, लेकिन शौकिया तौर पर उन्होंने क्लाइंबिंग करना जारी रखा है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया है।
यह मेरा कंफर्ट जोन है
एक साक्षात्कार में शॉना ने कहा, हर कोई जोखिम का अलग-अलग आंकलन करता है। मुझे लगता है कि जिसे लोग जोखिमभरा मानते हैं, दरअसल वह मेरा कंफर्ट जोन है। मेरे लिए क्लाइंबिंग बेहद आसान है बजाय सड़क पर चलने के। शॉना टोक्यो ओलंपिक में ब्रिटेन की पहली महिला स्पोर्ट्स क्लाइंबर थी, हालांकि पीठ की समस्या के कारण वे स्पर्धा में 10वें स्थान पर रही थीं।
तीन साल की उम्र में शुरू किया खेल
विश्व चैंपियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता शॉना ने महज तीन साल की उम्र में स्पोर्ट्स क्लाइंबिंग शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा, अगर मैं एक या दो सप्ताह तक क्लाइंबिंग नहीं करती हूं तो मेरा शरीर अकड़ जाता है और पूरी बॉडी में दर्द महसूस होता है। जब मैं क्लाइंबिंग करती हूं तो पूरी बॉडी स्ट्रेच होती है जिससे मैं शारीरिक और मानसिक रूप से भी फिट रहती हूं।
एक मां अपने बच्चे को कभी खतरे में नहीं डालेगी
शॉना ने अपने आलोचकों से कहा, एक मां कभी भी अपने बच्चे को खतरे में नहीं डालेगी। लोगों को लगता है मैं गिर जाउंगी तो बच्चे को नुकसान होगा, लेकिन इस खेल की अलग तकनीक है और मैं सही लैंडिंग करने में सक्षम हूं। मैं सभी नई मांओं को यही कहना चाहती हूं कि जिस चीज में आप सहज महसूस करते हैं या प्यार करते हैं, उसे लोगों के कहने पर छोड़ना निराशाजनक है। लोगों को इस तरह हमारा मनोबल नहीं गिराना चाहिए।

Home / New Delhi / ओलंपियन वॉल क्लाइंबर शॉना कोक्सी 38 वीक्स की प्रेग्नेंसी में भी नहीं छोड़ना चाहतीं प्रैक्टिस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.