scriptBSF sweetens the mouth of Pak Rangers and BGB on Bakrid | बकरीद पर पाक रेंजर्स व बीजीबी का मुंह मीठा करवाया बीएसएफ ने | Patrika News

बकरीद पर पाक रेंजर्स व बीजीबी का मुंह मीठा करवाया बीएसएफ ने

locationनई दिल्लीPublished: Jun 29, 2023 09:27:00 pm

Submitted by:

Suresh Vyas

- दोनों देशों से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाई का आदान-प्रदान

बकरीद पर पाक रेंजर्स व बीजीबी का मुंह मीठा करवाया बीएसएफ ने
बांग्लादेश से सटी सीमा पर मिठाई का आदान प्रदान करते बीएसएफ व बीजीबी के अधिकारी।

नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की ओर से गुरुवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) के मौके पर पाकिस्तान व बांग्लादेश से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाक रेंजर्स और बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड (बीजीबी) के जवानों-अधिकारियों का मुंह मीठा करवाया गया। दोनों देशों की बॉर्डर गार्डिंग एजेंसियों ने भी बीएसएफ के जवानों को मिठाई का आदान-प्रदान किया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.