करौली

कपड़ा बाजार बंद का आह्वान

करौली.हिण्डौनसिटी. कपड़े पर जीएसटी बिल लागू करने के विरोध में भारत बंद के सर्मथन में गुरुवार को शहर के कपड़ा बाजार बंद का आह्वान किया गया है। हिण्डौन थोक वस्त्र व्यवसाय कमेटी के सतेन्द्र आर्य ने बताया कि भारत बंद के सर्मथन में कपड़े के थोक व रिटेल वस्त्र व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद रखेंगे।

करौलीJun 15, 2017 / 01:06 pm

Dinesh sharma

करौली.हिण्डौनसिटी. कपड़े पर जीएसटी बिल लागू करने के विरोध में भारत बंद के सर्मथन में गुरुवार को शहर के कपड़ा बाजार बंद का आह्वान किया गया है। हिण्डौन थोक वस्त्र व्यवसाय कमेटी के सतेन्द्र आर्य ने बताया कि भारत बंद के सर्मथन में कपड़े के थोक व रिटेल वस्त्र व्यवसायी अपनी दुकानों को बंद रखेंगे। जहां से व्यापारी जुलूस के रूप में रवाना होकर तहसील परिसर पहुंच एसडीओ को ज्ञापन देंगे। इधर करौली वस्त्र व्यापार संघ के मंत्री रमेश चंद अग्रवाल ने बताया कि सभी व्यापारी पुराने पुस्तकालय पर एकत्र होकर जिला कलक्टर को ज्ञापन देने जाएंगे।

Home / Karauli / कपड़ा बाजार बंद का आह्वान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.