CJI की सख्ती के बाद हरकत में आई CBI, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जजों पर आपत्तिजनक पोस्ट मामले में 5 गिरफ्तार
नई दिल्लीPublished: Aug 08, 2021 02:44:25 pm
हाईकोर्ट के जजों को मिलने वाली धमकियों को गंभीरता से न लेने पर सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई और आईबी को फटकार लगाई है। इसके बाद सीबीआई ने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जजों पर आप्पतिजनक पोस्ट करने वाले 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।


सीबीआई
नई दिल्ली। सीबीआई ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक पोस्ट के मामले में आज 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। दरअसल, हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने देश में हाई कोर्ट के जजों को मिलने वाली इस तरह की धमकियों पर चिंता जाहिर की थी। साथ ही कोर्ट ने सीबीआई और आईबी जैसी एजेंसियों को जजों को ऐसी धमकियां मिलने के मामलों को गंभीरता से न लेने पर फटकार लगाई है। इसके बाद सीबीआई ने आंध्र प्रदेश में यह कार्रवाई की है।