अजमेर

सीबीएसई के बारहवीं के नतीजे घोषित , बेटियां रहीं फिर टॉप पर

एक सप्ताह से असमंजस था परिणाम को लेकर। सीबीएसई ने आखिर रविवार को सुबह 10.30 बजे नतीजा किया जारी

अजमेरMay 28, 2017 / 10:55 am

raktim tiwari

cbse 12th class result announce

 कई दिनों से ऊहापोह की स्थिति के बाद आखिर सीबीएसई ने रविवार को बारहवीं के नतीजे घोषित कर दिए। लगातार दसवें साल बेटियां टॉप पर रही। अजमेर सहित अन्य रीजन के आंकड़े दोपहर 12 बजे आएंगे।
अजमेर रीजन के तहत राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात और दादर नागर हवेली के स्कूल का परिणाम सुबह 10.30 बजे बाद घोषित हुआ। कला, वाणिज्य और विज्ञान वर्ग में 1 लाख 31 हजार 449 विद्यार्थी पंजीकृत थे। अभी स्कूल अपने परिणाम को डाउनलोड करने में जुटे हैं। अजमेर और अन्य रीजन के आंकड़े दोपहर 12 बजे जारी होंगे।
खत्म हुआ विद्यार्थियों का इंतजार

पिछले दिनों मॉडरेशन पॉलिसी को जारी रखने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से नतीजों पर संशय बना हुआ था। देश भर में विद्यार्थियों से समक्ष असमंजस की स्थिति थी। मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर के निर्देशों के बाद बोर्ड ने परिणाम निकलने का फैसला किया। मालूम हेा कि सीबीएसई की पिछले दिनों मॉडरेशन पॉलिसी को जारी रखने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेशों के बाद से नतीजों पर संशय बना हुआ था। 

Home / Ajmer / सीबीएसई के बारहवीं के नतीजे घोषित , बेटियां रहीं फिर टॉप पर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.