scriptदावाः भारत ने तैयार की कोरोना के खिलाफ 1.2 करोड़ योद्धाओं की भारी भरकम फौज | Claim: India prepares a huge army of 1.2 crore warriors against Corona | Patrika News

दावाः भारत ने तैयार की कोरोना के खिलाफ 1.2 करोड़ योद्धाओं की भारी भरकम फौज

locationनई दिल्लीPublished: Apr 26, 2020 06:05:54 pm

Submitted by:

Mukesh Kejariwal

– 10 लाख को दिया गया विशेष कोरोना का ऑनलाइन प्रशिक्षण
– ‘पत्रिका’ ने 3 अप्रैल को ही दी थी ‘कोविड योद्धा’ की तैयारी की जानकारी

दावाः भारत ने तैयार की कोरोना के खिलाफ 1.2 करोड़ योद्धाओं की भारी भरकम फौज

दावाः भारत ने तैयार की कोरोना के खिलाफ 1.2 करोड़ योद्धाओं की भारी भरकम फौज

नई दिल्ली। सरकार का दावा है कि उसने लॉकडाउन के समय का उपयोग करते हुए कोरोना से लड़ने के लिए 1.24 करोड़ लोगों की फौज तैयार कर ली है। इन्हें ‘कोविड योद्धा’ नाम दिया गया है और इनमें स्पेशलिस्ट डॉक्टर से ले कर पूर्व फौजी, स्वास्थ्य कार्यकर्ता और छात्र तक शामिल हैं। इनमें से 10 लाख लोगों को विशेष तौर पर कोरोना संबंधी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का दावा है कि इन सभी लोगों के सारे ब्योरे सेंट्रल डैशबोर्ड पर उपलब्ध हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अधिकांश राज्यों में अब भी कोरोना संबंधी उपायों में स्थानीय प्रशासन को व्यवस्था में मदद करने के लिए लोगों की भारी कमी साफ दिखाई दे रही है।

‘पत्रिका’ ने 3 अप्रैल को प्रकाशित अपनी खबर में बताया था कि कोरोना से लड़ने के एमरजेंसी प्लान के तहत देश भर में हर 250 लोगों पर एक प्रशिक्षित ‘कोविड योद्धा’ तैयार करने की तैयारी शुरू की गई है।

हर स्तर की जिम्मेवारी

इन योद्धाओं को इलाज के अलावा क्वेरेंटीन और आइसोलेशन केंद्रों व सप्लाई चेन के प्रबंधन और सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने का जिम्मा इनकी योग्यता के अनुरूप दिया जाएगा। विशेषज्ञता और उपयोगिता के अनुसार ग्रुप और सब ग्रुप बनाए गए हैं।

राज्य और जिला प्रशासन करेगा उपयोग

इन कोविड योद्धाओं का पूरा आंकड़ा और संपर्क के ब्योरे जिला और राज्य प्रशासन को ऑनलाइन उपलब्ध करवाया गया है ताकि जरूरत के मुताबिक इन्हें काम में लगाया जा सके।

झटपट करवाए ऑनलाइन कोर्स

तुरंत जरूरत के अनुरूप तैयार करने के लिए इन्हें ‘आईगॉट’ नाम के पोर्टल से ऑनलाइन विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है। इनके लिए 14 तरह के पाठ्यक्रम बनाए गए हैं। अब तक 10 लाख लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

उद्योग और डॉक्टर संगठन भी साथ

इसॉमें उद्योग जगत के संगठन सीआईआई (कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) और डॉक्टरों के संगठन आइएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) को भी शामिल किया गया है। केंद्रीय स्तर पर कोरोना से लड़ने के लिए बनाए गए एंपावर्ड ग्रुप-4 को समन्वय का जिम्मा दिया गया है।

सुरक्षा के लिए विशेष उपाय नहीं

कोरोना से लड़ने के एमरजेंसी प्लान के तहत कोविड योद्धाओं की सुरक्षा के लिए विशेष जोन बनाने और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की बात कही गई थी। लेकिन इस संबंद में केंद्रीय स्तर पर कोई जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

कोविड-योद्धा में कौन कितने

डॉक्टर- 9.27 लाख

एमबीबीएस छात्र- 1.53 लाख

नर्स- 17.48 लाख

पूर्व सैनिक- 1.79 लाख

नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यकर्ता- 14.86 लाख

एनएसएस कार्यकर्ता- 13.67 लाख

आशा कार्यकर्ता- 10 लाख

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- 5.43 लाख

राजस्थान के कोविड योद्धा

डॉक्टर- 36 हजार

एमबीबीएस छात्र- 8 हजार

नर्स- 1.51 लाख

पूर्व सैनिक- 13 हजार

नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यकर्ता- 96 हजार

एनएसएस कार्यकर्ता- 65 हजार

आशा कार्यकर्ता- 52 हजार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- 1.15 लाख

कुल- 6.62 लाख

मध्य प्रदेश के कोविड योद्धा

डॉक्टर- 32 हजार

एमबीबीएस छात्र- 6 हजार

नर्स- 1.6 लाख

पूर्व सैनिक- 4 हजार

नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यकर्ता- 49 हजार

एनएसएस कार्यकर्ता- 89 हजार

आशा कार्यकर्ता- 70 हजार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- 1.83 लाख

कुल- 7.69 लाख

छत्तीसगढ़ के कोविड योद्धा

डॉक्टर- 7 हजार

एमबीबीएस छात्र- 2 हजार

नर्स- 23 हजार

पूर्व सैनिक- 585

नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यकर्ता- 28 हजार

एनएसएस कार्यकर्ता- 15 हजार

आशा कार्यकर्ता- 73 हजार

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता- 95 हजार

कुल- 3.03 लाख

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो