कम्युनिकेशन स्किल्स होगी मजबूत, डीएसईयू संचालित करेगी कोर्स सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हम देखते हैं कि किस तरह से गरीबों, लोअर मिडिल क्लास और कई मिडिल क्लास के किशोरों और युवाओं का हाथ अंग्रेजी में तंग होता है। वे अंग्रेजी ठीक से बोल नहीं पाते हैं। इस वजह से 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक का युवा अपनी जिंदगी में पीछे रह जाते हैं। उनको नौकरी मिलने में दिक्कत होती है। उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स कमजोर हो जाती है। दिल्ली के अंदर शिक्षा के क्षेत्र में जबरदस्त क्रांति हुई है। सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चों को अब शानदार शिक्षा मिलने लगी है। हम नहीं चाहते हैं कि जिन बच्चों के पास सारी सुविधाएं हैं, उन बच्चों से किसी भी हाल में हमारे बच्चे किसी भी क्षेत्र में कमजोर हों। इसलिए दिल्ली सरकार ने 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के जिन युवाओं की अंग्रेजी कमजोर है, उनके लिए स्पोकन इंग्लिश का कार्यक्रम लेकर आई है। हम उनकी अंग्रेजी अच्छी करेंगे, उनको अच्छा अंग्रेजी बोलना सिखाएंगे और उनकी कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी करेंगे। ऐसे युवा, जिनकी अंग्रेजी कमजोर है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी नहीं है, उनके लिए दिल्ली सरकार स्पोकन इंग्लिश का यह कार्यक्रम लेकर आई है। हमारी दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) इस पूरे कोर्स को चलाएगी।
3 से 4 महीने का होगा कोर्स सीएम केजरीवाल ने कहा कि जिन्होंने 8वीं की पढ़ाई पूरी कर ली है और उनकी कम्युनिकेशन स्किल कमजोर है। उनको नौकरी मिलने में दिक्कत हो रही है। ऐसे किशोरों और युवाओं को अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। यानी कि आठवीं तक की कम से कम अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। हम पहले साल फेज वन में ऐसे एक लाख पात्र किशोरों और युवाओं को इंग्लिश की ट्रेनिंग देंगे। पहले फेज के तहत इंग्लिश स्पोकन ट्रेनिंग देने के लिए पूरी दिल्ली में 50 सेंटर खोले जाएंगे। इसके बाद सेंटर और भी बढ़ाया जाएगा। यह एक तरह से इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का कोर्स है। इसमें हम मैक्समिलन और वर्ड्सवर्थ के साथ टाइप कर रहे हैं और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी इसका पूरा असेसमेंट करेगी। 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं को इसमें एडमिशन मिलेगा। 3 से 4 महीने का यह कोर्स होगा। यानी की लगभग 120 से 140 घंटे तक उसको कोर्स करना पड़ेगा। ऐसे किशोर और युवा कई बार नौकरी कर रहे होते हैं। इनके लिए इवनिंग और वीकेंड कोर्स की सुविधाएं होंगी और वे इवनिंग या वीकेंड में कोर्स कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि वैसे तो यह कोर्स निःशुल्क है। इसकी कोई फीस नहीं लगेगी, लेकिन शुरू में 950 रुपए सिक्योरिटी ली जाएगी, ताकि ऐसा न हो कि 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा आएं और कोर्स को गंभीरता से न लें।
सिक्योरिटी के लिए जमा करने होंगे 950 रुपये सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जैसा मैंने बताया कि इस कोर्स के पहले फेज में करीब एक लाख 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवा होंगे। अंग्रेजी बोलने का सब लोगों को जरूरत पड़ती है। हमें ऐसा लगता है कि इसके लिए 16 साल के किशोर से लेकर 35 वर्ष तक के युवाओं की बहुत लंबी कतार लगेगी और इनमे इस कोर्स की काफी मांग होगी। हम नहीं चाहते हैं कि कोई एक सीट खराब करे, वो दो दिन कोर्स करे और फिर चला जाए। इसलिए शुरू में आपको 950 रुपये सिक्योरिटी जमा करनी पड़ेगी। अगर आप कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं और आपकी उपस्थिति पूरी होती है, तो कोर्स के अंत में सिक्योरिटी के तौर पर जमा 950 रुपये आपको वापस मिल जाएंगे। इस कोर्स के लिए फीस कोई नहीं हैं, लेकिन आपको सिक्योरिटी के तौर पर 950 रुपये जमा करने होंगे।