कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने स्पीकर से की रक्षा मंत्री राजनाथ की शिकायत
नई दिल्लीPublished: Mar 22, 2023 07:40:18 pm
तमिलनाडु के विरुद्धुनगर से कांग्रेस सांसद मणिक्कम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की शिकायत की। इसमें टैगोर ने बताया कि 13 मार्च को लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिना किसी सबूत-दस्तावेज के राहुल पर आरोप लगाए हैं। इसलिए उन पर कार्रवाई होनी चाहिए।
संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में लगातार हंगामे के बीच कांग्रेस और भाजपा की तकरार कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब कांग्रेस के सांसद मणिक्कम टैगोर ने केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के लोकसभा में राहुल गांधी पर दिए बयान को नियमों के विरुद्ध मानहानि करने वाला बताया है। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।