ट्रांसफर-पोस्टिंग अध्यादेश मसले पर केजरीवाल को कांग्रेस का साथ
नई दिल्लीPublished: May 22, 2023 07:44:09 pm
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व आम आदमी पार्टी को ट्रांसफर-पोस्टिंग अध्यादेश मसले पर कांग्रेस का साथ मिलता दिख रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्ल्किार्जुन खरगे के आवास पर हुई बैठक में इस पर सहमति बनी है। विपक्षी दलों की बैठक अगले कुछ दिनों में होगी।
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत से विपक्ष उत्साहित है। अब लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में विपक्षी दल फिर से जोर लगा रहे हैं। विपक्षी एकजुटता के लिए कांग्रेस, जेडीयू समेत विपक्षी दलों की अगले दिनों में बैठक होने जा रही है। इसकी तारीख की घोषणा एक-दो दिन में घोषणा होगी। वहीं दिल्ली सरकार में ट्रांसफर-पोस्टिंग को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलटने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से लाए अध्यादेश पर संसद में आम आदमी पार्टी व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कांग्रेस का साथ मिलेगा।