scriptCriminal who provided large scale resources to terrorist gangster Nexu | आतंकी गैंगस्टर नेक्सस को बड़े पैमाने पर संसाधन मुहैया कराने वाला अपराधी गिरफ्तार | Patrika News

आतंकी गैंगस्टर नेक्सस को बड़े पैमाने पर संसाधन मुहैया कराने वाला अपराधी गिरफ्तार

locationनई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 09:02:23 pm

Submitted by:

anurag mishra

-NIA की बड़ी कारवाई

nia.jpg

अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। एनआईए की स्पेशल टीम ने पंजाब हरियाणा में आतंकियों के रहने खाने, आने जाने में मददगार एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की टीम ने हरियाणा के सिरसा इलाके से छोटू राम भाट को उस वक्त पकड़ा जब वो आतंकी के मददगार गैंगस्टर से निर्देश ले रहा था। छोटू राम भाट आतंकियों को छिपने में मदद के साथ बड़े पैमाने पर हथियार भी मुहैया करवाता था। बमबीहा गैंग के सदस्यों को अपराध की जगह की रेकी करने और घटना अंजाम देने के बाद की मदद भी करता था। छोटू राम भाट की गिरफ्तारी और पूछ ताछ के बाद इलाके में सक्रिय अन्य आतंकी गैंगस्टर नेक्सस के सरगनाओं के बारे में बड़ी जानकारी मिल रही है। जानकारी के आधार पर कई प्रदेश होम फैले आतंकी नेटवर्क और गैंगस्टर सिंडिकेट को तोड़ने में मदद मिलेगी।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.