नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 09:02:23 pm
anurag mishra
-NIA की बड़ी कारवाई
अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। एनआईए की स्पेशल टीम ने पंजाब हरियाणा में आतंकियों के रहने खाने, आने जाने में मददगार एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। एनआईए की टीम ने हरियाणा के सिरसा इलाके से छोटू राम भाट को उस वक्त पकड़ा जब वो आतंकी के मददगार गैंगस्टर से निर्देश ले रहा था। छोटू राम भाट आतंकियों को छिपने में मदद के साथ बड़े पैमाने पर हथियार भी मुहैया करवाता था। बमबीहा गैंग के सदस्यों को अपराध की जगह की रेकी करने और घटना अंजाम देने के बाद की मदद भी करता था। छोटू राम भाट की गिरफ्तारी और पूछ ताछ के बाद इलाके में सक्रिय अन्य आतंकी गैंगस्टर नेक्सस के सरगनाओं के बारे में बड़ी जानकारी मिल रही है। जानकारी के आधार पर कई प्रदेश होम फैले आतंकी नेटवर्क और गैंगस्टर सिंडिकेट को तोड़ने में मदद मिलेगी।