दाऊद भारत के बड़े नेताओं-कारोबारियों पर हमले की फिराक में, टीम की तैयार
नई दिल्लीPublished: Jan 18, 2023 12:32:04 am
खुलासा : भांजे ने एनआइए को बताया- डॉन ने की दूसरी शादी, ठिकाना भी बदला


दाऊद भारत के बड़े नेताओं-कारोबारियों पर हमले की फिराक में, टीम की तैयार
मुंबई. अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दूसरी शादी कर ली है। उसने कराची (पाकिस्तान) में अपना ठिकाना भी बदल लिया है। उसके भांजे अलीशाह पारकर ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) की पूछताछ में यह खुलासा किया। वह दाऊद की बहन हसीना पारकर का बेटा है।एनआइए ने अंडरवल्र्ड टेरर फंडिंग मामले में अलीशाह से पूछताछ की थी। एनआइए ने उसके बयान को चार्जशीट में शामिल किया है। बयान के मुताबिक दाऊद इब्राहिम भारत के बड़े नेताओं और कारोबारियों पर हमले की फिराक में है। इसके लिए उसने टीम बनाई है। यह टीम कई शहरों में हिंसा भी फैला सकती है। अली शाह ने एनआइए को बताया कि दाऊद ने पाकिस्तानी पठान महिला से दूसरी शादी की है। वह अब कराची में अब्दुल्ला गाजी बाबा दरगाह के पीछे रहीम फाकी के पास डिफेंस कॉलोनी में रहता है।