scriptDeath sentence to 165 people in 2022 19 criminals from Rajasthan | 2022 में 165 लोगों को सजा-ए-मौत, राजस्थान के 19 अपराधी, सर्वाधिक बलात्कारी | Patrika News

2022 में 165 लोगों को सजा-ए-मौत, राजस्थान के 19 अपराधी, सर्वाधिक बलात्कारी

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 04:51:54 pm

Submitted by:

Anand Mani Tripathi

सजा-ए-मौत (Death) के प्रावधानों की समीक्षा किए जाने की सुप्रीम कोर्ट (Supreame Court) की पहल के बावजूद पिछले साल देश की अधिनस्थ अदालतों ने 165 लोगों को फांसी (Execute) की सजा सुनाई। यह पिछले दो दशक के दौरान एक ही साल में सुनाई मौत (Death Penalty) की सजा (Punishment) का सर्वाधिक आकंड़ा है। जिन लोगों को सजा सुनाई गई है, उनमें सर्वाधिक 51.2 प्रतिशत यौन हिंसा (sexual violence) के अभियुक्त (accused) हैं।

Supreme Court order
Supreme Court order

सुरेश व्यास @ नई दिल्ली. सजा-ए-मौत के प्रावधानों की समीक्षा किए जाने की सुप्रीम कोर्ट की पहल के बावजूद पिछले साल देश की अधिनस्थ अदालतों ने 165 लोगों को फांसी की सजा सुनाई। यह पिछले दो दशक के दौरान एक ही साल में सुनाई मौत की सजा का सर्वाधिक आकंड़ा है। जिन लोगों को सजा सुनाई गई है, उनमें सर्वाधिक 51.2 प्रतिशत यौन हिंसा के अभियुक्त हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.