Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?
नई दिल्लीPublished: Mar 19, 2023 09:19:07 pm
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 में डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) शुरू हो गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली सरकार के अनुसार रोहिणी सेक्टर-18 में इस स्कूल के शुरू होने के बाद राजधानी में अब एक्सीलेंस स्कूलों की संख्या 37 हो गई है।


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी में डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया।
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 में डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) के उद्घाटन के अवसर पर अवसर पर सीएम ने कहा कि रोहिणी का यह स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल देश के बेहतरीन स्कूलों में से एक है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि इसमें उपलब्ध सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर नामी प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर है। एक जमाना था, जब गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे, तो उनको थोड़ी हीन भावना होती थी कि वे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। लेकिन अब गर्व के साथ दिल्ली के बच्चे कहते हैं कि हम सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार यह स्कूल करीब 8,631 वर्ग मीटर में फैला है और पूरी बिल्डिंग में 127 रूम हैं। जिसमें 50 क्लास रूम, 10 लैब्स, 2 लाइब्रेरी, एक मल्टी परपज हॉल, 15 अधिकारी और स्टाफ रूम, 30 शौचालय, 6 सीढ़ी और एक लिफ्ट है।