scriptDelhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन? | delhi cm arvind kejriwal inaugurates school of specialized excellence | Patrika News

Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?

locationनई दिल्लीPublished: Mar 19, 2023 09:19:07 pm

Submitted by:

Rahul Manav

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 में डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) शुरू हो गया है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस स्कूल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी, दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान और शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे। दिल्ली सरकार के अनुसार रोहिणी सेक्टर-18 में इस स्कूल के शुरू होने के बाद राजधानी में अब एक्सीलेंस स्कूलों की संख्या 37 हो गई है।

Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रोहिणी में डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-18 में डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) के उद्घाटन के अवसर पर अवसर पर सीएम ने कहा कि रोहिणी का यह स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल देश के बेहतरीन स्कूलों में से एक है। सीएम ने दावा करते हुए कहा कि इसमें उपलब्ध सुविधाएं, इंफ्रास्ट्रक्चर नामी प्राइवेट स्कूलों से भी बेहतर है। एक जमाना था, जब गरीबों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे, तो उनको थोड़ी हीन भावना होती थी कि वे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं। लेकिन अब गर्व के साथ दिल्ली के बच्चे कहते हैं कि हम सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। दिल्ली सरकार के अनुसार यह स्कूल करीब 8,631 वर्ग मीटर में फैला है और पूरी बिल्डिंग में 127 रूम हैं। जिसमें 50 क्लास रूम, 10 लैब्स, 2 लाइब्रेरी, एक मल्टी परपज हॉल, 15 अधिकारी और स्टाफ रूम, 30 शौचालय, 6 सीढ़ी और एक लिफ्ट है।
Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?
नए शैक्षणिक सत्र के लिए छात्रों ने किए हैं आवेदन

सीएम ने कहा कि स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) एक नए किस्म का प्रयोग था जो बहुत ही सफल रहा। इन स्कूलों में बच्चों को स्पेशल सब्जेक्ट्स के अंदर 9वीं कक्षा से ही तैयार करना शुरू कर दिया जाता है। बच्चे साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथमेटिक्स (STEM) की पढ़ाई के साथ 21वीं सदी की स्किल्स की विशेषज्ञता हासिल करेंगे। अभी तक दिल्ली में ऐसे 37 स्पेशलाइज्ड स्कूल बनाए गए हैं। इन स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए लगभग 4,400 सीटों पर प्रवेश पाने के लिए 92 हजार छात्र-छात्राओं ने आवेदन किए हैं।
Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?
इस वर्ष स्कूल में छात्र ले सकेंगे दाखिला

दिल्ली सरकार के अनुसार स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग व मैथेमेटिक्स (STEM) और 21वीं सदी की स्किल्स की विशेषज्ञता दी जाती है। रोहिणी सेक्टर-18 में नव निर्मित स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस में इस वर्ष स्टेम और 21वीं सदी की स्किल्स की विशेषज्ञता हासिल करने के लिए 400 छात्र-छात्राएं कक्षा नौवीं में प्रवेश लेंगे। जब यह स्कूल पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। तब इसमें एक हजार छात्र – छात्राएं दाखिला ले सकेंगे।
Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?
एसओएसई की 46 हो जाएगी संख्या

दिल्ली सरकार के अनुसार सरकार की योजना 2023-24 में 37 भवनों में 46 डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (SOSE) बनाकर समर्पित करने की है। जहां करीब 10 हजार छात्र दाखिला ले सकेंगे। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए एसओएसई में लगभग 4,400 सीटों के लिए दिल्ली सरकार को 92 हजार छात्र-छात्राओं के आवेदन प्राप्त हुए हैं। प्रवेश के पहले दौर के प्रवेश परिणाम अगले सप्ताह तक घोषित किए जाएंगे। डॉ बीआर अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल 2023 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।
Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?
सीएम ने मनीष सिसोदिया का किया जिक्र

इस दौरान सीएम ने उद्घाटन समारोह में आप नेता मनीष सिसोदिया का भी जिक्र किया। सीएम ने समारोह में मौजूद छात्रों से कहा कि आपके मनीष अंकल ने आपके लिए संदेश भेजा है कि मै ठीक हूं, आप अपनी पढ़ाई और सेहत का ध्यान रखना। उनको आप लोगों की पढ़ाई और स्वास्थ्य की चिंता है। सच्चाई के रास्ते पर चलने वाले राजा हरिश्चंद्र की तरह मनीष सिसोदिया की भी भगवान परीक्षा ले रहे हैं। वो 100 में 100 नंबर लेकर बाहर आएंगे। उल्लेखनीय है कि सीबीआई व ईडी ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम व आप नेता मनीष सिसोदिया को दिल्ली सरकार की आबकारी नीति में कथित घोटाले व मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में गिरफ्तार किया है। जिसके बाद आप और भाजपा की तरफ से लगातार इस मामले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं।
Delhi: उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी में शुरू हुआ स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए स्कूल में क्या है खास? कब से शुरू होंगे एडमिशन?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो