scriptDelhi: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के लिए डीपीसीसी गठित करेगी टीमें, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए निर्देश | delhi govt instructed dpcc to form teams for winter action plan | Patrika News

Delhi: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के लिए डीपीसीसी गठित करेगी टीमें, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए निर्देश

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2022 07:13:58 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली में अक्टूबर के अंत से लेकर नवंबर तक प्रदूषण की समस्या रहती है। प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान को लेकर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के इंजीनियरों के साथ दिल्ली सचिवालय में बैठक की। पर्यावरण मंत्री ने बताया कि दिल्ली सरकार ने प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान की तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष का विंटर एक्शन प्लान 15 फोकस बिंदुओं पर आधारित है।

Delhi: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के लिए डीपीसीसी गठित करेगी टीमें, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए निर्देश

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रदूषण के खिलाफ विंटर एक्शन प्लान को लेकर सोमवार दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) के इंजीनियरों के साथ दिल्ली सचिवालय में बैठक की।

विंटर एक्शन प्लान को लेकर डीपीसीसी को टीमें गठित करने और सभी संबंधित तैयारियों को जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही धूल प्रदूषण, औद्योगिक प्रदूषण, स्मॉग टावर, रियल टाइम सोर्सेज अपोर्शनमेंट स्टडी पर कार्य करने का डीपीसीसी को निर्देश दिया गया। रियल टाइम सोर्सेज अपोर्शनमेंट स्टडी के जरिए प्रदूषण के स्त्रोतों के वास्तविक समय की पहचान की जाएगी। साथ ही स्मॉग टावर सें संबंधित रिपोर्ट भी सौंपने, ग्रीनवार रूम और ग्रीन ऐप को उन्नत करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।
Delhi: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के लिए डीपीसीसी गठित करेगी टीमें, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए निर्देश
अवैध व अनधिकृत उद्योगों पर की जाए सख्त कार्रवाई

पर्यावरण मंत्री ने डीपीसीसी के अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है कि 500 वर्ग मीटर से ऊपर के सभी निर्माण व तोड़े जाने वाले कंस्ट्रक्शन के प्रोजेक्ट को दिल्ली सरकार के कंस्ट्रक्शन एंड डेमोलिशन पोर्टल पर रजिस्टर हों। इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही अधिकारियों को कहा गया है कि वह औद्योगिक क्षेत्र में लगातार निरीक्षण करें। अवैध व अनधिकृत उद्योगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पर्यावरण मंत्री ने कहा कि डीपीसीसी यह सुनिश्चित करें कि सभी पंजीकृत औद्योगिक इकाइयों पीएनजी द्वारा ही संचालित हों।
Delhi: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान के लिए डीपीसीसी गठित करेगी टीमें, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिए निर्देश
प्रदूषण को लेकर होती है दिक्कतें

दिल्ली में हर वर्ष अक्टूबर और नवंबर में प्रदूषण की दिक्कतों से लोगों को सामना करना पड़ता है। इस वर्ष 24 अक्टूबर 2022 को दिवाली है। दिवाली में हर वर्ष पटाखे जलाने के कारण दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बहुत बढ़ जाता है। हालांकि, दिल्ली सरकार ने इस वर्ष पटाखों पर बैन लगा दिया है। वहीं, पंजाब में पराली जलाने को लेकर भी दिल्ली की तरफ हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ जाता है। इनकी रोकथाम के लिए भी दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार साथ में कार्य कर रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो