scriptdelhi govt is developing lakes water bodies recharging ground water | Delhi: दिल्ली में तैयार हो रही हैं झीलें और वाटर बॉडीज, भूजल स्तर को किया जा रहा है रिचार्ज, जानिए क्या है दिल्ली सरकार की प्लानिंग? | Patrika News

Delhi: दिल्ली में तैयार हो रही हैं झीलें और वाटर बॉडीज, भूजल स्तर को किया जा रहा है रिचार्ज, जानिए क्या है दिल्ली सरकार की प्लानिंग?

locationनई दिल्लीPublished: Mar 18, 2023 09:40:18 pm

Submitted by:

Rahul Manav

साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका स्थित पप्पन कलां झील और यहां पर मौजूद सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि दिल्ली में 26 लेक और 380 वॉटर बॉडी बना रहे हैं, जिससे जल्द ही दिल्ली को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। दिल्ली में 300 एकड़ पर बन रहीं 26 झीलों में 230 एमजीडी का ट्रीटेड पानी डाला जाएगा।

Delhi: दिल्ली में तैयार हो रही हैं झीलें और वाटर बॉडीज, भूजल स्तर को किया जा रहा है रिचार्ज, जानिए क्या है दिल्ली सरकार की प्लानिंग?
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने द्वारका स्थित पप्पन कलां झील व एसटीपी का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। दिल्ली सरकार द्वारा एसटीपी के पानी को साफ करके झीलों में डाला जा रहा है। पप्पन कलां झील में बनाई गई हैं दो कृत्रिम झीलें।
साउथ वेस्ट दिल्ली के द्वारका स्थित पप्पन कलां झील और एसटीपी का निरीक्षण करते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि झीलें ठीक करने से दिल्ली झीलों का शहर बनेगी और पानी की समस्या से निजात मिलेगी। साथ ही ग्राउंड वाटर भी रिचार्ज होगा। दिल्ली सरकार एयरेटर्स लगाकर झीलों के पानी में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ा रही है। जिससे पानी पीने लायक हो सके। पप्पन कलां झील के आधे किलोमीटर के दायरे में भूजल का स्तर 6.25 मीटर बढ़ गया है। इस दौरान सीएम के साथ दिल्ली के जल मंत्री सौरभ भारद्वाज, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के सीईओ पी. कृष्णमूर्ति और बोर्ड के अधिकारी भी उपस्थित रहे। वहीं, निरीक्षण के दौरान जल मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दावा करते हुए कहा कि आप की सरकार बनने से पहले द्वारका में पानी नहीं आता था। सीएम ने इस इलाके तक पानी पहुंचाया। दिल्ली सरकार पप्पन कलां झील में खूबसूरत वॉकिंग ट्रैक और पार्क बनाएगी, जिसका लोग आनंद ले सकेंगे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.