scriptdelhi govt is developing new school with modern facility | Delhi: साउथ दिल्ली के मेहराम नगर में तैयार हो रहा है स्कूल ऑफ स्पेलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए छात्रों को क्या मिलेंगी सुविधाएं? | Patrika News

Delhi: साउथ दिल्ली के मेहराम नगर में तैयार हो रहा है स्कूल ऑफ स्पेलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए छात्रों को क्या मिलेंगी सुविधाएं?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 10:09:58 pm

Submitted by:

Rahul Manav

साउथ दिल्ली के मेहराम नगर में दिल्ली सरकार द्वारा कई सुविधाओं के साथ नया स्कूल तैयार किया जा रहा है। दिल्ली सरकार के अनुसार यह स्कूल अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इस स्कूल में छात्रों की पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स की सुविधाओं का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को मेहराम नगर में बन रहे डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।

Delhi: साउथ दिल्ली के मेहराम नगर में तैयार हो रहा है स्कूल ऑफ स्पेलाइज्ड एक्सीलेंस, जानिए छात्रों को क्या मिलेंगी सुविधाएं?
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मेहराम नगर में बन रहे डॉ बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के निर्माण कार्यों का जायजा लिया।
साउथ दिल्ली के मेहराम नगर में आईजीआई एयरपोर्ट के पास तैयार हो रहे इस नए स्कूल का जायजा लेते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इस स्कूल की नई बिल्डिंग का डिजाइन बच्चों के ओवरऑल डेवलपमेंट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इस स्कूल की बिल्डिंग आम स्कूलों से अलग होगी और स्कूल की पूरी बिल्डिंग बच्चों के लर्निंग प्रोसेस में योगदान देगी। दिल्ली सरकार के अनुसार स्कूल का डिजाइन इस तरह तैयार किया गया है। जिससे स्कूल की छत का भी पूरी तरह से उपयोग किया जा सकेगा। इस स्कूल बिल्डिंग की छत पर ही आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को ध्यान में रखते हुए बास्केटबॉल, टेनिस और वॉलीबॉल कोर्ट तैयार किया जाएगा।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.