scriptDelhi govt launches 30 curated e-magazines by school students | Delhi: स्कूलों के छात्रों की क्यूरेट की गईं 30 ई-मैगजीन को दिल्ली सरकार ने किया लॉन्च, छात्रों ने UN के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर भी रखे विचार | Patrika News

Delhi: स्कूलों के छात्रों की क्यूरेट की गईं 30 ई-मैगजीन को दिल्ली सरकार ने किया लॉन्च, छात्रों ने UN के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल पर भी रखे विचार

locationनई दिल्लीPublished: Oct 12, 2022 10:35:23 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने हाल ही में अपने स्कूलों के छात्रों द्वारा क्यूरेट की गईं 30 ई-पत्रिकाओं को लॉन्च किया है। यह सभी पत्रिकाएं 30 अलग-अलग स्कूलों से संबंधित हैं और एक ऐसी प्रक्रिया स्थापित करने पर फोकस करती हैं जहां बच्चे खुद स्टूडेंट्स मैगजीन तैयार करने के साथ-साथ सामाजिक और शैक्षिक महत्व के मुद्दों पर भी अपने विचार रख सके।

Delhi: सरकारी स्कूलों के छात्रों की क्यूरेट की गईं 30 ई-मैगजीन को दिल्ली सरकार ने किया लॉन्च, छात्रों ने सोशल व एजुकेशन के मुद्दों पर रखे विचार
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के डायरेक्टर हिमांशु गुप्ता की उपस्थित में सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा क्यूरेट की गईं 30 ई-पत्रिकाओं को किया गया लॉन्च।
दिल्ली सरकार के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों एक्सपोजर देने, लीक से हटकर सोचने और उन्हें वैश्विक मुद्दों के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार नए इनोवेटिव आइडियाज को अपना रही है। छात्रों की ई-पत्रिकाओं का लॉन्च इन्हीं आइडियाज में से एक है। ई-मैगजीन में संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल (एसडीजी) का एक अनूठा तत्व है। इसमें विशेष रूप से क्वालिटी एजुकेशन और लैंगिक समानता पर खास जोर दिया गया है। साथ ही राष्ट्रीय महत्व के विभिन्न विषयों पर अपने विचार प्रस्तुत करने के साथ-साथ स्टूडेंट्स ने इन पत्रिकाओं में एसडीजी पर अपनी राय भी साझा की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.