scriptदिल्ली: राजधानी में साउंडप्रूफ दीवारों के पीछे चल रहे हैं अवैध नाइट क्लब, जमकर उड़ाए जाते हैं नोट | Delhi: In the capital, nightclub are running behind soundproofed walls | Patrika News

दिल्ली: राजधानी में साउंडप्रूफ दीवारों के पीछे चल रहे हैं अवैध नाइट क्लब, जमकर उड़ाए जाते हैं नोट

locationनई दिल्लीPublished: Sep 13, 2018 04:28:08 pm

Submitted by:

Anil Kumar

दिल्ली में कानूनी तौर पर नाइट क्लब चलाने की इजाजत है लेकिन गैर कानूनी तरीके से कई नाइट क्लब चलाने का खुलासा हुआ है।

दिल्ली: राजधानी में साउंडप्रूफ दीवरों के पीछे चल रहे हैं अवैध नाइट क्लब

दिल्ली: राजधानी में साउंडप्रूफ दीवरों के पीछे चल रहे हैं अवैध नाइट क्लब, जमकर उड़ रहे हैं नोट

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में सीक्रेट नाइट क्लब चलाने का खुलासा हुआ है। वैसे तो दिल्ली में कानूनी तौर पर नाइट क्लब चलाने की इजाजत है लेकिन गैर कानूनी तरीके से कई नाइट क्लब चलाने का खुलासा हुआ है। सबसे बड़ी बात यह है कि इसकी भनक प्रशासन को नहीं लग पाई है। इस बाबत दिल्ली के स्पेशल कमिश्नर संदीप गोयल का कहना है कि यदि इस तरह से कोई भी गैर कानूनी तरीके से नाइट क्लब चल रहा है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खतरे में दिल्ली-एनसीआर नाइटलाइफ का अड्डा, कई क्लबों पर जिस्मफरोशी के धंधे का आरोप

फ्री में दी जाती है एंट्री

आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में इस तरह के नाइट क्लब चल रहे हैं। मगर अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है। यदि है तो यह गैर कानूनी-तरीके से कैसे चल रहे हैं इसका जवाब प्रशासन को देना होगा। इन नाइट क्लबों में नए-पुराने गाने पर लड़कियां जमकर ठुमके लगाती हैं और उनके चाहने वाले उनपर नोटों की बरसात करते हैं। लोग खुश होकर नोटों की गड्डियां मुजरा करने वाली लड़कियों पर एक के बाद एक उछालते रहते हैं। देर रात तक शराब परोसी जाती है और मुजरों की मफहिफ सजती रहती है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह सब बिलकुल साफगोई के साथ किया जाता है। इन क्लबों कें दीवारों को साउंडप्रूफ बनाया गया है जिससे की अंदर चल रहे गतिविधियों की आवाज बाहर तक न जाए। रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली के राजेंद्र प्लेस मेट्रो स्टेशन के पास, कड़कड़डूमा, पश्चिमी दिल्ली के कई जगहों आदि पर इस तरह के नाइट क्लब चल रहे हैं। देर रात तक लड़कियां शराब बांटती रहती है और गानों पर मुजरा कर अपने चाहने वालों का दिल बहलाती रहती हैं। ये लोग लड़कियों पर हजारों रुपए लूटा रहते हैं। इन बड़े-बड़े क्लबों के अंदर की बात बाहर न आए इसलिए बाहर एक गार्ड तैनात रहता है जिससे यह पता चलता है कि सबकुछ ठीक है। बता दें कि इन क्लबों में जाने के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं होती है लेकिन सुरक्षा के पुख्ता इंतेजामात होते हैं। सबकुछ जांचने-परखने के बाद भी अंदर जाने की इजाजत दी जाती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो