चारा घोटाले की थी जांच, अच्छा प्रदर्शन करने पर करते थे सम्मानित
दिल्ली के पुलिस निवर्तमान कमिश्नर राकेश अस्थाना की पुलिस सिपाहियों और पुलिस अधिकारियों के बीच अच्छा तालमेल रहा। वह अच्छा प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए सम्मानित भी किया करते थे। उन्होंने फरवरी 2020 के नॉर्थ ईस्ट दिल्ली दंगों के दौरान कर्तव्य के प्रति 'विशिष्ट भूमिका और असाधारण समर्पण' के लिए दो पुलिसकर्मियों को 50,000 रुपये के साथ सम्मानित भी किया था। इसके अलावा उन्होंने बिहार में चारा घोटाले की जांच भी की थी। उन्होंने 1996 में लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर भी राकेश अस्थाना की खूब चर्चा रही। पिछले साल 27 जुलाई को सीमा सुरक्षा बल के डीजी पद से सेवानिवृत्त होने के चार दिन पहले अस्थाना को अचानक दिल्ली पुलिस का मुखिया बना देने पर यूटी कैडर के अधिकारियों में खलबली मच गई थी।