scriptDelhi State Election Commission finalized 42 counting centers list | MCD Elections: एमसीडी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की तैयारियों में जुटा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग, 42 काउंटिंग सेंटर को दिया अंतिम रूप | Patrika News

MCD Elections: एमसीडी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की तैयारियों में जुटा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग, 42 काउंटिंग सेंटर को दिया अंतिम रूप

locationनई दिल्लीPublished: Nov 19, 2022 07:30:09 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा एमसीडी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए आयोग ने संबंधित जिला निर्वाचन अधिकारियों व रिटर्निंग अधिकारियों के परामर्श से 42 मतगणना केंद्रों व स्ट्रांग रूमों की सूची को अंतिम रूप दे दिया है। आयोग के अनुसार इन चिन्हित केंद्रों का उपयोग कई कार्य के लिए किया जाएगा। इन केंद्रों में विभिन्न निर्वाचन पदाधिकारियों जैसे सेक्टर अधिकारियों, मतदान अधिकारियों की भूमिका और जिम्मेदारियों पर प्रशिक्षण देने के लिए भी किया जाएगा।

MCD Elections: एमसीडी चुनाव के लिए मतदान केंद्रों की तैयारियों में जुटा दिल्ली राज्य चुनाव आयोग, 42 काउंटिंग सेंटर को दिया अंतिम रूप
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग ने एमसीडी चुनाव को लेकर 42 मतदान केंद्रों की सूची को अंतिम रूप के दिया है। वहीं, आयोग द्वारा आचार संहिता के तहत भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। जिसके तहत दिल्ली में पोस्टर, बैनर और होर्डिंग को हटाया जा रहा है।
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग द्वारा विभिन्न चुनाव पदाधिकारियों को ईवीएम के उपयोग के बारे में भी जानकारी देते हुए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। आयोग ने इस उद्देश्य के लिए पहले से ही मास्टर ट्रेनर तैनात किए हैं। आयोग के मुताबिक पिछले अभ्यास के तहत चयनित मतगणना केंद्र विभिन्न सरकारी शिक्षण संस्थानों जैसे आईटीआई, स्कूलों में स्थित हैं। स्ट्रांग रूम का उपयोग ईवीएम के सुरक्षित भंडारण के लिए किया जाएगा। दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को वोटिंग है। वहीं, एमसीडी चुनाव के नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। आयोग की तरफ से एमसीडी चुनाव को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें विभिन्न पदाधिकारियों समेत कर्मचारियों की तरफ से लगातार कार्य किया जा रहा है। आयोग ने एमसीडी को लेकर आचार संहिता लागू की हुई है। इस पर भी कर्मचारियों की तरफ से विशेष ध्यान दिया जा रहा है कि इसका उल्लंघन बिल्कुल भी न हो। इसके लिए एमसीडी के अधिकारी व कर्मचारी भी अपने सभी जोनों में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जिससे किसी भी राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर और होर्डिंग व छोटे बोर्ड न नजर आएं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.