Delhi: दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के बीच एमओयू पर हुए हस्ताक्षर, जानिए क्या होगा एमओयू में खास?
नई दिल्लीPublished: Feb 23, 2023 09:24:30 pm
दिल्ली सरकार के दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (डीटीयू) और यूके स्थित बर्मिंघम यूनिवर्सिटी (बीयू) के बीच गुरुवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। दिल्ली के डिप्टी सीएम व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के चांसलर लॉर्ड करण बिलिमोरिया और दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी के कुलपति धनंजय जोशी की उपस्थिति में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। दिल्ली सरकार के अनुसार इस एमओयू के जरिए दोनों यूनिवर्सिटीज को टीचर एजुकेशन के क्षेत्र में एक दूसरे से नवाचारों को सीखने में मदद मिलेगी।


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के चांसलर लॉर्ड करण बिलिमोरिया की उपस्थिति में एमओयू साइन किया गया।
दिल्ली टीचर्स यूनिवर्सिटी (डीटीयू) और यूके स्थित बर्मिंघम यूनिवर्सिटी (बीयू) एमओयू पर हुए हस्ताक्षर के अवसर पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, दिल्ली सरकार का लक्ष्य अपने स्कूलों में अपने छात्रों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करना रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए हम पहले से ही दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को दुनिया भर में विभिन्न शिक्षा प्रणालियों और शिक्षा के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को पता लगाने के लिए भेजते हैं। अपने टीचर एजुकेशन सिस्टम को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीचर एजुकेशन सिस्टम में शामिल करने के लिए हमें इस दिशा में उल्लेखनीय काम करने वाले संस्थानों से सीखने की जरूरत है क्योंकि टॉप संस्थानों से सीखकर ही हम टॉप बन पाएंगे। इस दिशा में बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के साथ ये समझौता काफी महत्वपूर्ण साबित होगा। डीटीयू और बीयू के बीच यह एमओयू हमें दिल्ली के शिक्षकों को एक वैश्विक मंच प्रदान करेगा।