script

DU: अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू हुआ डीयू में एमबीए कोर्स, डिस्टेंस एजुकेशन में 6 नए कोर्स लॉन्च, एडमिशन इसी हफ्ते से, जानिए कितनी होंगी सीटें?

locationनई दिल्लीPublished: Oct 03, 2022 09:09:37 pm

Submitted by:

Rahul Manav

देश भर के वर्किंग प्रोफेशनल्स अब डिस्टेंस एजुकेशन के जरिए एमबीए कोर्स की पढ़ाई कर सकेंगे। इससे सीधे तौर पर उन्हें भी फायदा होगा जो किसी कारण ग्रेजुएशन के बाद एमबीए नहीं कर पाए थे। दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग (COL) के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) ने एमबीए के साथ कुल छह नए कोर्स लॉन्च कर दिए हैं। सीओएल के एसओएल के डिपार्टमेंट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटीन्यूइंग एजुकेशन (DDSE) द्वारा इन कोर्सों को लॉन्च किया जा रहा है। एमबीए कोर्स में 20 हजार सीटें होंगी।

DU: अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू हुआ डीयू में एमबीए कोर्स, डिस्टेंस  एजुकेशन में 6 नए कोर्स लॉन्च, एडमिशन इसी हफ्ते से, जानिए कितनी होंगी सीटें?

डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने डिस्टेंस एजुकेशन के छह नए कोर्स सोमवार को सोमवार को लॉन्च किया। इस अवसर पर सीओएल की निदेशक प्रो पायल मागो, रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता और पीआरओ अनूप लाठर प्रेसवार्ता में उपस्थित रहे।

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) प्रशासन की तरफ से नए कोर्स समेत पुराने एसओएल के कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया इसी हफ्ते शुरू की जाएगी। डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह, सीओएल की निदेशक प्रो पायल मागो, रजिस्ट्रार डॉ विकास गुप्ता एवं पीआरओ अनूप लाठर ने सोमवार को प्रेसवार्ता करते हुए कोर्स को लॉन्च किया। सीओएल में 28 वर्ष बाद नए कोर्स लॉन्च किए गए। कुलपति प्रो योगेश सिंह ने बताया कि यूजीसी (UGC) के अधीनस्थ डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो और ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से इन नए कोर्स को शुरू करने के लिए मंजूरी मिली है। एमबीए कोर्स समेत अन्य कोर्स में कोई उम्र की सीमा नहीं है। इच्छुक आवेदनकर्ता इन कोर्सों में आवेदन कर सकते हैं।
सीओएल की निदेशक प्रो पायल मागो ने बताया कि एमबीए में 20 हजार सीटें होंगी। 31 अक्टूबर को डीयू एमबीए कोर्स की मेरिट लिस्ट जारी करेगा। बाकी अन्य पांच कोर्सों में अनलिमिटेड सीटें निर्धारित की गई हैं। इन पांच कोर्स में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के बाद प्रत्येक कोर्स में उम्मीद है कि 4 से 5 हजार आवेदन आएंगे। नए शैक्षणिक सत्र के लिए एसओएल के सभी कोर्सों में दाखिले एनईपी-2020 के तहत अंडरग्रेजुएट करिकुलम फ्रेमवर्क (यूजीसीएफ)-2022 के अनुसार ही होंगे।
DU: अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू हुआ डीयू में एमबीए कोर्स, डिस्टेंस एजुकेशन में 6 नए कोर्स लॉन्च, एडमिशन इसी हफ्ते से, जानिए कितनी होंगी सीटें?
ये छह नए कोर्स हुए लॉन्च

डीयू के सीओएल के एसओएल के डीडीसीई ने तीन कोर्स बैचरलर डिग्री और तीन कोर्स मास्टर डिग्री के शुरू किए जा रहे हैं। जिसमें बैचलर डिग्री के लिए बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (FIC), बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) और बैचलर ऑफ आर्ट्स (HONOURS) ECONOMICS कोर्स शुरू हो रहे हैं। वहीं, इनके अलावा मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA), बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (BLISC) और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (MLISC) पोस्ट ग्रेजुएट लेवल कोर्स शुरू किए जा रहे हैं। बीएलआईएससी में प्रवेश के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
DU: अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू हुआ डीयू में एमबीए कोर्स, डिस्टेंस एजुकेशन में 6 नए कोर्स लॉन्च, एडमिशन इसी हफ्ते से, जानिए कितनी होंगी सीटें?
एमबीए के लिए ये होगी एलिजिबिलिटी
-डीयू के डिस्टेंस एजुकेशन के एमबीए कोर्स में प्रवेश लेने के लिए ग्रेजुएशन में 50 फीसदी तक अंक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से होने अनिवार्य हैं। इस कोर्स में 80 फीसदी तक वेटेज ग्रेजुएशन के अंक को मिलेगी।
– 20 फीसदी वेटेज प्रोफेशनल एक्सपीरियंस के लिए निर्धारित किया गया है। जिसमें सरकारी, गैर सरकारी व कॉरपोरेट संस्थाओं के पेशेवर व किसी भी सेक्टर के पेशेवर आवेदन कर सकते हैं। इन सभी को अपनी कंपनियों से एनओसी लेनी होगी। सभी को दस्तावेज भी दिखाने होंगे। साथ ही सेल्फ एंप्लॉयड प्रोफेशनल्स भी आवेदन कर सकेंगे।
– हेल्थ केयर सेक्टर के पेशेवर के पास 2 वर्ष का कार्य अनुभव होना चाहिए और अपनी कंपनी से एनओसी के जरिए आवेदन कर सकेंगे।
ऑफलाइन भी होगी कलासेज

सीओएल की निदेशक प्रो पायल मागो ने बताया कि सभी नए कोर्स की कक्षाएं डीयू के दिल्ली स्थित 25 सेंटर में फिजिकल मोड पर लगेंगी। इनके एग्जाम भी दिल्ली में आयोजित होंगे। देश के अन्य जगहों से कोर्स पढ़ने वालों के लिए ऑफलाइन क्लास भी लगाई जाएंगी। दो वर्ष के एमबीए कोर्स के लिए हर सेमेस्टर में 25 से 30 दिनों की क्लास आयोजित की जाएंगी। प्रत्येक दिन में 5 घंटे की कक्षाएं लगेंगी। बाकी कोर्स के लिए 15 से 20 दिन की कक्षाएं लगेंगे। इनमें भी प्रत्येक दिन 5 घंटे की कक्षाएं लगेंगे।
DU: अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू हुआ डीयू में एमबीए कोर्स, डिस्टेंस एजुकेशन में 6 नए कोर्स लॉन्च, एडमिशन इसी हफ्ते से, जानिए कितनी होंगी सीटें?
डीयू की वेबसाइट में देख सकेंगे कोर्स की एलिजिबिलिटी

डीयू के कुलपति प्रो योगेश सिंह ने नए कोर्स को सोमवार को डीयू कंवेंशन हॉल में लॉन्च कर दिया है। डीयू की सीओएल की वेबसाइट में जाकर सभी कोर्स की एलिजिबिलिटी को जाकर देख सकते हैं। बीएलआईएससी कोर्स में दाखिले के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की होनी चाहिए। वहीं, एमएलआईएससी में दाखिले के लिए जनरल कैटेगरी के एप्लिकेंट की ग्रेजुएशन में 50 फीसदी अंक और आरक्षित श्रेणी जैसे ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग श्रेणी के एप्लिकेंट की 45 फीसदी अंक ग्रेजुएशन में होने चाहिए। इसके अलावा इस कोर्स में दाखिले के लिए एसटी व एससी श्रेणी के एप्लिकेंट की ग्रेजुएशन में पासिंग अंक होने चाहिए।
DU: अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू हुआ डीयू में एमबीए कोर्स, डिस्टेंस एजुकेशन में 6 नए कोर्स लॉन्च, एडमिशन इसी हफ्ते से, जानिए कितनी होंगी सीटें?
मैनेजमेंट कोर्स के लिए छात्र कर सकेंगे आवेदन

डीयू ने डिस्टेंस एजुकेशन में बैचलर डिग्री के लिए दो मैनेजमेंट कोर्स शुरू किए हैं। बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन: फाइनेंशियल इन्वेस्टमेंट एनालिसिस (FIC)और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (BMS) कोर्स शुरू किए हैं। यह दो मैनेजमेंट के सबसे प्रमुख कोर्स हैं। जिनमें आवेदन करने के लिए हमेशा ही छात्रों की इच्छा होती है। डीयू के सीओएल में इन कोर्स के लॉन्च होने के बाद उम्मीद है कि 12वीं पास छात्र बड़ी संख्या में इन कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। जिन छात्रों का रेगुलर कोर्स में दाखिला नहीं हो पाता है। उनके लिए यह बेहतरीन अवसर है।
DU: अब वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए शुरू हुआ डीयू में एमबीए कोर्स, डिस्टेंस एजुकेशन में 6 नए कोर्स लॉन्च, एडमिशन इसी हफ्ते से, जानिए कितनी होंगी सीटें?
इकोनॉमिक्स के कोर्स में छात्रों को मिलेंगे अवसर

12वीं पास कर चुके छात्रों की इच्छा होती है कि वह डीयू के रेगुलर कॉलेजों में इकोनॉमिक्स ऑनर्स कोर्स में दाखिला ले सकें। लेकिन कई बार उनका 12वीं के अंकों के कारण दाखिला नहीं हो पाता है। ऐसे छात्रों के लिए अब डीयू ने बैचलर ऑफ आर्ट्स (Honours) इकोनॉमिक्स कोर्स डिस्टेंस एजुकेशन में शुरू कर दिया है। डीयू के सीओएल में इस कोर्स में दाखिला होंगे। सीओएल की निदेशक प्रो पायल मागो ने बताया इस कोर्स अनलिमिटिड सीटें निर्धारित की गई हैं। इसी हफ्ते दाखिला प्रक्रिया शुरू होने के बाद देखा जाएगा कि कितने छात्रों ने इस वर्ष आवेदन किया है। इससे हमें पता लग सकेगा कि कितने छात्र इस कोर्स में आवेदन करेंगे। हमें उम्मीद है कि 5 हजार आवेदन आने की उम्मीद है। साथ ही सीओएल के इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी काम किया जा रहा है। मार्च 2023 तक दिल्ली के ताहिरपुर में 7 मंजिला बिल्डिंग सीओएल की बनकर तैयार हो जाएगी। जिसमें छात्रों की क्लासेज लगेंगी।

ट्रेंडिंग वीडियो