scriptDeputy CM manish sisodia approves projects for beautification of roads | Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सड़कों के सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानिए किन सड़कों पर होगा निर्माण कार्य? | Patrika News

Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सड़कों के सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानिए किन सड़कों पर होगा निर्माण कार्य?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 17, 2023 08:43:13 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली सरकार की तरफ से राजधानी की सड़कों को सुंदर, सुरक्षित व विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके मद्देनजर मंगलवार को दिल्ली के डिप्टी सीएम व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया ने 17.79 करोड़ रुपए की लागत के तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी। इन परियोजनाओं में दक्षिणी दिल्ली के अनुव्रत मार्ग व गोयला दीनपुर रोड पर दीनपुर से कच्चा तालाब और ताजपुर मोड़ से पुलिस चेक पोस्ट तक सड़क के सुदृढ़ीकरण व सौंदर्यीकरण के साथ-साथ जीटी रोड के साथ बने नाले का पुनर्निर्माण शामिल हैं।

Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सड़कों के सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानिए किन सड़कों पर होगा निर्माण कार्य?
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सड़कों के सौंदर्यीकरण की परियोजनाओं को दी मंजूरी।
दिल्ली सरकार के अनुसार इन प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद गोयला दीनपुर रोड और जीटी रोड पर मानसून के मौसम के दौरान जलभराव को रोकने में मदद मिलेगी। दिल्ली के लोगों को बेहतर सड़कें मिले इसलिए समय-समय पर जरूरत के अनुसार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा सड़कों की मेन्टेनेन्स का कार्य किया जाता है। इस मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के दिल्ली की सड़कों को सुंदर,सुरक्षित और वर्ल्ड-क्लास बनाने के विजन के तहत सरकार दिल्ली की सड़कों के सुदृढ़ीकरण को लेकर मिशन मोड में काम कर रही है। इसके तहत हम राजधानी की सड़कों का विशेषज्ञों से सर्वे करवा रहे हैं। जिससे सड़कों को मजबूत व सुरक्षित बनाने के लिए उनका ब्लू-प्रिंट तैयार किया जा सकें। उन्होंने कहा कि सड़कों के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ इनके सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निर्माण कार्य के दौरान सेफ्टी-सिक्योरिटी व क्वालिटी के सभी मानकों का प्रतिबद्धता से पालन सुनिश्चित किया जाए।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.