scriptDespite protests, GEAC paves the way for GM mustard | विरोध के बावजूद जीईएसी ने जीएम सरसों का रास्ता खोला | Patrika News

विरोध के बावजूद जीईएसी ने जीएम सरसों का रास्ता खोला

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 11:32:32 pm

Submitted by:

ANUJ SHARMA

सिफारिशः चार साल के लिए एनवायरमेंटल रिलीज की अनुमति

विरोध के बावजूद जीईएसी ने जीएम सरसों का रास्ता खोला
विरोध के बावजूद जीईएसी ने जीएम सरसों का रास्ता खोला
नई दिल्ली. जेनेटिकली मोडिफाइड अप्रेजल कमेटी (जीईएसी) ने जीएम सरसों की डीएमएच (धारा मस्टर्ड हाइब्रिड)-11 किस्म को चार साल के लिए एनवायरमेंटल रिलीज की सिफारिश कर दी है। देश में पहली बार किसी जीएम खाद्यान्न फसल को ऐसी मंजूरी मिली है। यदि सरकार ने इस सिफारिश को मंजूर कर लिया तो देश में जीएम सरसों की व्यावसायिक खेती का रास्ता खुल जाएगा। जीईएसी की 18 अक्टूबर को हुई बैठक में यह सिफारिश की गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.