विरोध के बावजूद जीईएसी ने जीएम सरसों का रास्ता खोला
नई दिल्लीPublished: Oct 27, 2022 11:32:32 pm
सिफारिशः चार साल के लिए एनवायरमेंटल रिलीज की अनुमति


विरोध के बावजूद जीईएसी ने जीएम सरसों का रास्ता खोला
नई दिल्ली. जेनेटिकली मोडिफाइड अप्रेजल कमेटी (जीईएसी) ने जीएम सरसों की डीएमएच (धारा मस्टर्ड हाइब्रिड)-11 किस्म को चार साल के लिए एनवायरमेंटल रिलीज की सिफारिश कर दी है। देश में पहली बार किसी जीएम खाद्यान्न फसल को ऐसी मंजूरी मिली है। यदि सरकार ने इस सिफारिश को मंजूर कर लिया तो देश में जीएम सरसों की व्यावसायिक खेती का रास्ता खुल जाएगा। जीईएसी की 18 अक्टूबर को हुई बैठक में यह सिफारिश की गई है।