scriptDigital ticketing facility will start in DTC and Dimts buses | Delhi: डीटीसी व डिम्ट्स की बसों में शुरू होगी डिजिटल टिकटिंग सुविधा, जानिए दिल्ली सरकार ने क्या तैयार की है योजना? | Patrika News

Delhi: डीटीसी व डिम्ट्स की बसों में शुरू होगी डिजिटल टिकटिंग सुविधा, जानिए दिल्ली सरकार ने क्या तैयार की है योजना?

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2023 08:53:21 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) की संचालित बसों में दिल्ली सरकार द्वारा जल्द ही नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के अनुरूप डिजिटल टिकटिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी। दिल्ली सरकार के अनुसार डीटीसी ने रविवार को इसके लिए ई-टेंडर आमंत्रित करने के लिए एक नोटिस जारी किया है। एनसीएमसी-अनुरूप डिजिटल टिकटिंग सुविधा से डीटीसी और डिम्ट्स बसों में टिकटिंग पूरी तरह डिजिटल हो जाएगी।

Delhi: डीटीसी व डिम्ट्स की बसों में शुरू होगी डिजिटल टिकटिंग सुविधा, जानिए दिल्ली सरकार ने क्या तैयार की है योजना?
दिल्ली सरकार की तरफ से दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (DIMTS) की संचालित बसों में जल्द ही शनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के अनुरूप डिजिटल टिकटिंग की व्यवस्था शुरू की जाएगी।
नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) के जरिए बसों में यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा होने की उम्मीद है। इस संबंध में दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि हम वर्तमान में मैनुअल टिकटिंग सिस्टम को समाप्त करना चाहते हैं और इसके स्थान पर डिजिटल व्यवस्था लाना चाहते हैं। इसके जरिए हम ऐसी व्यवस्था स्थापित करना चाहते हैं। जिसके द्वारा मूल स्थान और गंतव्य की पूरी जानकारी मिल सके। यात्रियों को यह भी पता चल सके कि आने वाली अगली बस 100 फीसदी भरी हुई है या आंशिक रूप से भरी है ताकि उन्हे सही प्रतीक्षा समय का भी पता चल सके। इसके अलावा, एनसीएमसी अनुरूप स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल बस के साथ-साथ भविष्य में मेट्रो टिकट के लिए भी किया जा सकेगा। हमारा प्रयास है कि दिल्ली को विश्वस्तरीय शहर बनाने के लिए शहर में सार्वजनिक परिवहन के सभी साधनों में इसका इस्तेमाल हो सके।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.