नई दिल्ली

हेलमेट नहीं पहनेंगे चाहे जान चली जाए…देखिए अभी

शहर में यातायात की क्या हालत है यह इस चित्र में बयां हो रही है। होने को
यह एक तरफा रास्ता है, लेकिन पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन किधर जा रहा
है।

नई दिल्लीFeb 06, 2016 / 02:11 pm

shailendra tiwari

शहर में यातायात की क्या हालत है यह इस चित्र में बयां हो रही है। होने को यह एक तरफा रास्ता है, लेकिन पता ही नहीं चल पा रहा है कि कौन किधर जा रहा है।


एरोड्राम चौराहा से हवाई अड्डे के बीच हेलमेट जांच शुरू होने के साथ ही वाहन चालक डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ाकर रॉन्ग साइड चले जाते हैं। उन्हें जान की परवाह नहीं है, लेकिन चालान की फ्रिक है।




वाहन चालक यह नहीं समझते कि हेलमेट उनकी सुरक्षा के लिए होता है, लेकिन वह इन्हें बोझ समझते हैं। चालान के डर से बाइक सवार बीच रास्ते में कहीं भी बाइक मोड़ लेते हैं। जिससे हादसे का अंदेशा बना रहता है।

Home / New Delhi / हेलमेट नहीं पहनेंगे चाहे जान चली जाए…देखिए अभी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.