Delhi: दिल्ली-एनसीआर में इंटरसिटी ऑपरेशन के लिए डीटीसी चलाएगी प्रीमियम बसें, जानें क्या मिलेगी यात्रियों को सुविधाएं?
नई दिल्लीPublished: Jan 10, 2023 11:29:43 pm
दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की तरफ से इंटरसिटी परिचालन के लिए प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली सरकार के अनुसार डीटीसी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में इसकी सैंद्धांतिक मंजूरी दी है। इसके अलावा डीटीसी बोर्ड ने डीटीसी कर्मचारियों द्वारा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए डीटीसी डिपो में निशुल्क चार्जिंग की सुविधा प्रदान करने को भी मंजूरी दी है।


दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की तरफ से इंटरसिटी ऑपरेशन के लिए प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी। दिल्ली सरकार के अनुसार डीटीसी ने अपनी बोर्ड मीटिंग में इसकी सैंद्धांतिक मंजूरी दी है।
दिल्ली-एनसीआर में काफी संख्या में पैसेंजर बसों में ट्रेवल करते हैं। अब दिल्ली सरकार के दिल्ली परिवहन निगम (DTC) द्वारा इंटरसिटी ऑपरेशन के मद्देनजर प्रीमियम बसें चलाई जाएंगी। डीटीसी की 9 जनवरी को हुई बोर्ड की बैठक में कई फैसलों को मंजूर किया गया है। इसमें डीटीसी के कर्मचारियों में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की खरीद को प्रोत्साहित की दिशा में भी फैसला किया गया है। इसके जरिए डीटीसी कर्मचारी ई-वाहनों की खरीद के लिए दिल्ली ईवी नीति 2020 के प्रावधान के अनुसार दिल्ली फाइनेंस कॉर्पोरेशन (डीएफसी) द्वारा सूचीबद्ध वित्तीय संस्थानों से लोन प्राप्त करने में सक्षम होंगे। साथ ही बोर्ड ने डीटीसी के कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को तीन राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त एवं 2 अक्टूबर) का लाभ देने की भी मंजूरी दी है। इस मौके पर दिल्ली के परिवहन मंत्री और डीटीसी बोर्ड के अध्यक्ष कैलाश गहलोत ने कहा सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों और दिल्ली के नागरिकों को सर्वोत्तम सेवाएं देने में हमेशा सबसे आगे रही है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को डीटीसी की नई प्रीमियम बसों में बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी।