नई दिल्ली

Durand Cup 2022: एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट का आगाज, जानें शेड्यूल, ग्रुप और टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बातें

डूरंड कप का 131वां सीजन शुरू हो चुका है। इस साल इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है। इस साल हिस्सा लेने वाली 11 टीमें आईएसएल, पांच आई-लीग की और चार इंडियन आर्मी की है। यह टूर्नामेंट 16 अगस्त से 18 सितंबर के बीच खेला जाएगा।

नई दिल्लीAug 17, 2022 / 12:19 pm

Siddharth Rai

Durand Cup 2022

Durand Cup 2022 Fixtures and pools: एशिया के सबसे पुराने क्लब फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का आगाज हो चुका है। डूरंड कप का 131वां सीजन 16 अगस्त से 18 सितंबर के बीच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम और किशोर भारती स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके अलावा कुछ मैच इंफाल के खुमान लम्पक स्टेडियम और गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में भी खेले जाएंगे। इस सीजन में टीमों की संख्या को बढ़ाया गया है। पहले इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा लेती थी। इस साल 20 टीमें भाग लेंगी। जिसमें 11 टीमें आईएसएल की, पांच आई-लीग की और इंडियन आर्मी की चार टीमें होंगी।

इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज से 131 साल पहले 1888 में शिमला में हुई थी। इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमें मोहन बागान और ईस्ट बंगाल हैं। दोनों टीमों ने 16- 16 बार खिताब जीता है। लेकिन पिछले कुछ सालों में दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। मोहन बागान ने 2000 में और ईस्ट बंगाल ने 2004 में आखिरी बार खिताब जीता था।
सभी 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। सभी ग्रुप में 5-5 टीमें हैं। ग्रुप ए और ग्रुप बी के सभी मैच कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम और किशोर भारती स्टेडियम में खेले जाएंगे। वहीं ग्रुप सी के मैचों की मेजबानी इंफाल और ग्रुप डी की मेजबान गुवाहाटी करेगा। ग्रुप सी के सभी मैच इंफाल के खुमान लम्पक मुख्य स्टेडियम में खेले जाएंगे और ग्रुप डी के मैच गुवाहाटी के इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में होंगे। सभी ग्रुप की टॉप 2 टीमें क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेगी।
Durand Cup 2022 ग्रुप ए टेबल –

टीम मैच जीत हार ड्रा अंक
एफसी गोवा     
मोहम्मडन स्पोर्टिंग     
बेंगलुरु एफसी     
इंडियन एयर फोर्स     
जमशेदपुर एफसी     

ग्रुप ए फिक्सचर



16 अगस्त, मंगलवार
मोहम्मडन एससी बनाम एफसी गोवा – शाम 7:00 बजे से

17 अगस्त, बुधवार
जमशेदपुर एफसी बनाम बेंगलुरु एफसी – दोपहर 2:30 बजे से

19 अगस्त, शुक्रवार
एफसी गोवा बनाम इंडियन एयर फोर्स – दोपर 3:00 बजे से

21 अगस्त, रविवार
मोहम्मडन एससी बनाम जमशेदपुर एफसी – शाम 6:00 बजे से

23 अगस्त, मंगलवार
बेंगलुरु एफसी बनाम इंडियन एयर फोर्स – शाम 6:00 बजे से

26 अगस्त, शुक्रवार
जमशेदपुर एफसी बनाम एफसी गोवा – शाम 6:00 बजे से

27 अगस्त, शनिवार
मोहम्मडन एससी बनाम इंडियन एयर फोर्स – दोपहर 3:00 बजे से

1 सितंबर, गुरुवार
जमशेदपुर एफसी बनाम इंडियन एयर फोर्स – शाम 6:00 बजे से

2 सितंबर, शुक्रवार
मोहम्मडन एससी बनाम बेंगलुरु एफसी – शाम 6:00 बजे से

Durand Cup 2022 ग्रुप बी टेबल –

टीममैचजीतहारड्राअंक
ईस्ट बंगाल     
एटीके मोहन बागान     
मुंबई सिटी एफसी     
राजस्थान यूनाइटेड एफसी     
इंडियन नेवी     
Durand Cup 2022 ग्रुप सी टेबल –

टीममैचजीतहारड्राअंक
नेरोका एफसी     
ट्राउ एफसी     
हैदराबाद एफसी     
चेन्नईयिन एफसी     
आर्मी रेड     
Durand Cup 2022 ग्रुप डी टेबल –
टीममैचजीतहारड्रा अंक
ओडिशा एफसी     
नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी     
केरला ब्लास्टर्स एफसी     
सुदेवा दिल्ली एफसी     
आर्मी ग्रीन     
सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार (IST) दिए गए हैं

9 सितंबर, शुक्रवार
क्वार्टर-फाइनल 1: ग्रुप ए की पहली टीम बनाम ग्रुप डी की दूसरी टीम – शाम 6:00 बजे से
10 सितंबर, शनिवार
क्वार्टर-फाइनल 2: ग्रुप डी की पहली टीम बनाम ग्रुप डी की दूसरी टीम – शाम 6:00 बजे से

11 सितंबर, रविवार
क्वार्टर-फाइनल 3: ग्रुप सी की पहली टीम बनाम ग्रुप बी की दूसरी टीम – शाम 6:00 बजे से
12 सितंबर, सोमवार
क्वार्टर-फाइनल 4: ग्रुप बी की पहली टीम बनाम ग्रुप सी की दूसरी टीम – शाम 6:00 बजे से

14 सितंबर, बुधवार
सेमी-फाइनल 1: क्वार्टर-फाइनल 1 की विजेता टीम बनाम क्वार्टर-फाइनल 3 की विजेता टीम – शाम 6:00 बजे से
15 सितंबर, गुरुवार
सेमी-फाइनल 2: क्वार्टर-फाइनल 2 की विजेता टीम बनाम क्वार्टर-फाइनल 4 की विजेता टीम – शाम 6:00 बजे से

18 सितंबर, रविवारडूरंड कप 2022 फाइनल: सेमी-फाइनल 1 की विजेता टीम बनाम सेमी-फाइनल 2 की विजेता टीम – शाम 6:00 बजे से

Home / New Delhi / Durand Cup 2022: एशिया के सबसे पुराने टूर्नामेंट का आगाज, जानें शेड्यूल, ग्रुप और टूर्नामेंट से जुड़ी सभी बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.