पाली

PALI : अब आपको ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्र पर मिल सकेगा रोडवेज टिकट

पाली. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डिलक्स, डीलक्स, एसी, स्लीपर व सुपर लग्जरी बसों के टिकिट अब पाली जिले सहित राज्य के 47 हजार 935 ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्रों से मिल सकेंगे। राजस्थान रोडवेज जयपुर के कार्यकारी प्रबंधक जनसम्पर्क सुधीर भाटी ने बताया कि रोडवेज बसों की टिकिट यात्री […]

पालीDec 14, 2016 / 04:52 pm

rajendra denok

पाली.
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की सभी साधारण, एक्सप्रेस, सेमी डिलक्स, डीलक्स, एसी, स्लीपर व सुपर लग्जरी बसों के टिकिट अब पाली जिले सहित राज्य के 47 हजार 935 ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्रों से मिल सकेंगे।
राजस्थान रोडवेज जयपुर के कार्यकारी प्रबंधक जनसम्पर्क सुधीर भाटी ने बताया कि रोडवेज बसों की टिकिट यात्री अपने घर, कार्यायल के निकट स्थित ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्र से बुक व निरस्त करवा सकते हैं। मंगलवार से यह सुविधा शुरू हुई है। यात्री टिकिट का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम व अन्य मोबाइल मनी के माध्यम से भी कर सकेंगे। नई सुविधा से यात्रियों को अपने गांव, कस्बों में रोडवेज के टिकिट प्राप्त कर यात्रा करने की सुविधा के साथ ही अपनी पसंद की सीट बुक करा सकेंगे।
राजस्थान रोडवेज की ओर से ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्र के संचालक डीलक्स बस के प्रति टिकिट पर दस व अन्य बसों के प्रति टिकिट पर पांच रुपए शुल्क ले सकेंगे। वरिष्ठ नागरिक, महिला, अन्य छूट प्राप्त व्यक्तियों को दी जा रही छूट व वापसी टिकिट पर 10 प्रतिशत की छूट की सुविधा भी इन केन्द्रों से उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही रोडवेज की वेबसाइट, मोबाइल एप, रोडवेज विंडो, ईटीआईएम मशीन से टिकिट जारी करने की सुविधा भी रहेगी। 

Home / Pali / PALI : अब आपको ई-मित्र व अटल सेवा केन्द्र पर मिल सकेगा रोडवेज टिकट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.