scriptअब हर दिन छपेंगे 2,500 करोड़ रुपए मूल्य के 500 के नोट, सरकार ने कहा- 2000 रुपए के नोटों में आई कमी | economic affairs secretary says 500 currency printing increased soon | Patrika News
नई दिल्ली

अब हर दिन छपेंगे 2,500 करोड़ रुपए मूल्य के 500 के नोट, सरकार ने कहा- 2000 रुपए के नोटों में आई कमी

आर्थिक मामलों के सचिव एस.सी. गर्ग ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में 500 रुपए के नोटों की छपाई पांच गुना बढ़ेगी।

नई दिल्लीApr 17, 2018 / 05:54 pm

Kaushlendra Pathak

500 currency printing
नई दिल्ली। नोटबंदी के बाद पहला ऐसा मौका आया है, जब एटीएम में कैश की कमी की देखने को मिल रही है। एटीएम में पैसा नहीं होने से पूरे देश में हहाकार मच गया है। परिणाम यह है कि सरकार को जनता के सामने आकर सफाई देनी पड़ी। आर्थिक मामलों के सचिव एस.सी. गर्ग ने बताया कि विगत दो हफ्तों में सामान्य से तीन गुना ज्यादा नोटों की निकासी हुई है। उन्होंने कहा कि 500 के नोटों की छपाई पहले के मुकाबले तेजी से हो रही है। आने वाले कुछ दिनों में इसे 5 गुना करने की तैयारी है।
अब 5 गुना छपेंगे 500 के नोट

एस. सी. गर्ग ने बताया कि कुछ दिनों में हम हर दिन 2,500 करोड़ रुपए मूल्य के 500 के नोटों की आपूर्ति करने लगेंगे। वहीं, एक महीने में हम 70,000 से 75,000 करोड़ रुपए मूल्य के 500 के नोटों की आपूर्ति करने लगेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल, हम हर दिन 500 करोड़ रुपए के मूल्य के 500 के नोटों की छपाई करते हैं।
2000 रुपए के नोटों की कमी

गर्ग ने यह भी माना है कि 2000 रुपए के नोटों की कमी आई है। हालांकि, उन्होंने फिर से काला धन जमा होने की आशंका को खारिज कर दी। उन्होंने कहा कि अभी सिस्टम में 2000 रुपए के 6 लाख 70 हजार करोड़ रुपए मूल्य के नोट हैं, जो पर्याप्त से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि हमे इस बात की जानकारी है कि 2000 रुपए के नोट सर्कुलेशन में घटे हैं। इसकी कोई जांच तो नहीं कराई है। लेकिन, कयास लगाया कि बड़े नोट जमा करने में आसानी होती है। इसलिए, लोग बचत की रकम 2000 रुपए के नोटों में ही जमा कर रहे हैं।
दो हफ्तों में ही निकले 45 हजार करोड़ के नोट

आर्थिक मामलों के सचिव ने यह भी बताया कि आम तौर पर प्रति माह देश में 20 हजार करोड़ करंसी की खपत होती है, वहीं, इस महीने 12-13 दिनों में ही 45 हजार करोड़ नोट निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के पास अभी करीब 2 लाख करोड़ रुपए का भंडार है और पिछले 10-15 दिनों से 500 रुपए के नोटों की छपाई की रफ्तार भी बढ़ा दी है। बता दें कि वित्त मंत्री अरुण जेटली और वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल भी नोटों की कमी को 3 दिन में दूर करने का भरोसा दिला चुके हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो