असम, बिहार, महाराष्ट्र से दो-दो सीटें, जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा में एक-एक राज्यसभा सीट रिक्त चल रही है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बार केरल से लोकसभा चुनाव जीतने पर राजस्थान से राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया था।
इसी तरह एमपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और उदयराजे भोंसले, त्रिपुरा से बिप्लब देब, असम से सर्बानंद सोनोवाल और कामाख्या प्रसाद तासा, बिहार से मीसा भारती और विवेक ठाकुर वहीं हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा ने भी लोकसभा चुनाव जीतने पर राज्यसभा की सीट छोड़ी थी। जबकि ओडिशा से बीजेडी सांसद ममता मोहंता और तेलंगाना से बीआरएस के राज्यसभा सांसद के केशव राव के इस्तीफा देने से दोनों राज्यों में सीट खाली हुई है।