script12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव | Patrika News
नई दिल्ली

12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव

राजस्थान, एमपी सहित 9 राज्यों में 10 नेताओं के लोकसभा चुनाव जीतने और 2 के इस्तीफे से खाली हुईं सीटें

पीयूष गोयल, सिंधिया, वेणुगोपाल, सर्बानंद जैसे नेता इस बार लोकसभा चुनाव जीतकर दे चुके हैं राज्यसभा से इस्तीफा

नई दिल्लीAug 08, 2024 / 04:47 pm

Navneet Mishra

नई दिल्ली। देश के राजस्थान, मध्य प्रदेश सहित 9 राज्यों में राज्यसभा की खाली हुईं 12 सीटों पर 3 सितंबर को चुनाव होंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को ये जानकारी जारी की है। इन सीटों पर 21 अगस्त तक नामांकन हो सकेंगे।
असम, बिहार, महाराष्ट्र से दो-दो सीटें, जबकि मध्यप्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा, तेलंगाना, ओडिशा और हरियाणा में एक-एक राज्यसभा सीट रिक्त चल रही है। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने इस बार केरल से लोकसभा चुनाव जीतने पर राजस्थान से राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया था।
इसी तरह एमपी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल और उदयराजे भोंसले, त्रिपुरा से बिप्लब देब, असम से सर्बानंद सोनोवाल और कामाख्या प्रसाद तासा, बिहार से मीसा भारती और विवेक ठाकुर वहीं हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा ने भी लोकसभा चुनाव जीतने पर राज्यसभा की सीट छोड़ी थी। जबकि ओडिशा से बीजेडी सांसद ममता मोहंता और तेलंगाना से बीआरएस के राज्यसभा सांसद के केशव राव के इस्तीफा देने से दोनों राज्यों में सीट खाली हुई है।

Hindi News/ New Delhi / 12 राज्यसभा सीटों पर 3 सितंबर को होंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो