जोधपुर

यहां मेडिकल स्टोर पर मिल रहे बिजली बिल!

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की विद्युत बिल वितरण करने वाले ठेकेदार के साथ कथित मिलीभगत से ग्रामीणों को घरेलू बिजली के बिल नहीं मिल पा रहे है।

जोधपुरFeb 22, 2017 / 12:23 am

Harshwardhan bhati

Electricity bill available at medical store!

जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों की विद्युत बिल वितरण करने वाले ठेकेदार के साथ कथित मिलीभगत से ग्रामीणों को घरेलू बिजली के बिल नहीं मिल पा रहे है।
बिल वितरक केतू कलां, केतू मदा, धीरपूरा, केतू हामा, केतू मनावता सहित आस-पास की ग्राम पंचायतों के बिजली बिल मेडिकल स्टोर पर डालकर चले जाते हैं। 

करीब एक साल से बिलों की वितरण व्यवस्था बिगड़ी हुई है, जिससे बिल की राशि भुगतान की तिथि निकलने के बाद उन्हें बिल मिलते हैं। समय पर बिल नहीं मिलने पर ग्रामीण जब ठेकेदार को कॉल करते है तो पता चलता है कि उनके बिजली बिल केतु कलां मेडिकल स्टोर पर रखे हुए हैं। 
ग्रामीण जब 4-5 किलोमीटर का चक्कर लगाकर बिल लाने गांव जाते है, लेकिन कभी-कभी वहां भी बिल नहीं मिलता है। केतू क्षेत्र के विद्युत बिल जमा करवाने की 17 फ रवरी थी, लेकिन मेडिकल संचालक मनोहरसिंह देवड़ा बताते हैं कि यहां पर 18 फ रवरी को केतू से ओसियां जाने वाली एक बस से इन बिलों को यहां रखा।
ग्रामीणों का आरोप है कि विद्युत निगम के सहायक अभियंता को कई बार अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

इनका कहना है

केतूकलां गांव में घरेलू बिल वितरण में अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मिली है, अनियमितताएं पाए जाने पर वितरक को हटाकर विभाग के लाइनमैन को बिल वितरण करने का जिम्मा सौंपकर कार्य सुचारू एवं व्यवस्थित किया जाएगा।
-कालूराम परमार, सहायक अभियंता,

विद्युत निगम कार्यालय बालेसर। 

Home / Jodhpur / यहां मेडिकल स्टोर पर मिल रहे बिजली बिल!

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.