पटेल ने बताया कि गत सितम्बर में सड़क व परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने मुलाकात के दौरान डीपीआर की सैद्धांतिक स्वीकृति जारी कर दी थी। अब मंत्रालय ने एलिवेटेड हाइवे के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी कर गत 5 दिसम्बर को निविदाएं भी आमंत्रित कर ली। ये निविदाएं आगामी 23 जनवरी को खुलेगी।
उन्होंने बताया कि पंजाब-बाड़मेर-सांचौर-गुजरात से गुजर रहे एनएच 68 पर सांचौर शहर में रानीवाड़ा-सांचौर मार्ग व एक अन्य मुख्य सड़क क्रॉस कर रही है। ये दोनों सडकें एनएच से सांचौर में घुसने की मुख्य सड़कें है और एनएच के दोनों ओर आबादी है। एनएच को जहां ये दोनों सड़कें क्रॉस करती है, वहां भारी व स्थानीय वाहनों का अत्यधिक दबाव रहने के साथ आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। पिछले एक वर्ष में कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है। ऐसे में इस ब्लैक स्पॉट पर एलिवेटेड हाईवे रोड का निर्माण जरूरी हो गया था।
सांसद के अनुसार सांचौर शहर में यातायात दबाव करने और दुर्घटनाओं पर अंकुश के लिए एनएच-68 पर धर्मकांटा कॉलोनी से अमृतसर-जामनगर भारतमाला परियोजना गरडाली तक 6.20 किलोमीटर निर्माण किया जाएगा। सांचौर शहर में एलीवेटेड हाईवे बनेगा। पटेल ने संसदीय क्षेत्र के लोगों की ओर से एलिवेटेड हाईवे निर्माण की स्वीकृति जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व सड़क-परिवहन मंत्री गडकरी का आभार जताया।