scriptExtremely rich people decreased by 7.5 percent in the country, their n | देश में बेहद अमीर लोग 7.5 फीसदी घटे, अगले 5 साल में इनकी संख्या में बढ़ोतरी के आसार | Patrika News

देश में बेहद अमीर लोग 7.5 फीसदी घटे, अगले 5 साल में इनकी संख्या में बढ़ोतरी के आसार

locationनई दिल्लीPublished: May 18, 2023 01:09:51 am

Submitted by:

ANUJ SHARMA

रिपोर्ट : वैश्विक स्तर पर भी अत्यधिक धनवान लोगों की संख्या में 3.8 फीसदी गिरावट

देश में बेहद अमीर लोग 7.5 फीसदी घटे, अगले 5 साल में इनकी संख्या में बढ़ोतरी के आसार
देश में बेहद अमीर लोग 7.5 फीसदी घटे, अगले 5 साल में इनकी संख्या में बढ़ोतरी के आसार
नई दिल्ली. भारत में बेहद अमीर लोगों की संख्या में पिछले साल 7.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, लेकिन अगले पांच साल में इसके फिर बढ़कर 19,119 हो जाने के आसार हैं। संपत्ति सलाहकार फर्म नाइट फ्रेंक की बुधवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक तीन करोड़ डॉलर से ज्यादा की हैसियत रखने वाले अमीर भारतीयों की संख्या 2022 में 12,069 रही।रिपोर्ट में अनुमान जताया गया कि देश में अरबपतियों की संख्या अगले पांच साल में 195 तक पहुंच सकती है। वर्ष 2022 में अरबपति भारतीयों की संख्या बढ़कर 161 हो गई, जबकि 2021 में यह 145 थी। देश में 10 लाख डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले अमीरों की संख्या बढ़कर पिछले साल 7,97,714 हो गई, जो 2021 में 7,63,674 थी। अगले पांच साल में यह संख्या बढ़कर 16,57,272 हो जाने की उम्मीद है।रिपोर्ट के मुताबिक 2022 में वैश्विक स्तर पर अत्यधिक धनवान लोगों की संख्या में 3.8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, जबकि 2021 में इनकी संख्या 9.3 फीसदी बढ़ी थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.