scriptMCD Election: वोटिंग डे में रह गए हैं बस कुछ दिन,जानिए किस तरह से दिग्गजों ने संभाली एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान? | few days left for mcd election voting day campaign intensified | Patrika News

MCD Election: वोटिंग डे में रह गए हैं बस कुछ दिन,जानिए किस तरह से दिग्गजों ने संभाली एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान?

locationनई दिल्लीPublished: Nov 30, 2022 11:27:33 pm

Submitted by:

Rahul Manav

एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं की तरफ से ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया जा रहा है। रविवार को एमसीडी चुनाव के लिए मतदान होंगे। अब राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव प्रचार और भी तेज कर दिया गया है। राजनीतिक दलों के दिग्गज नेताओं ने बुधवार को दिल्ली के विभिन्न इलाकों में रोड शो करते हुए अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में लोगों से वोट देने की अपील की। कई रोड शो में लोगों की भीड़ भी उमड़ी।

MCD Election: वोटिंग डे में रह गए हैं बस कुछ दिन,जानिए किस तरह से दिग्गजों ने संभाली एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान?

आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली के मलका गंज में रोड शो करते हुए प्रचार किया।

एमसीडी चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान होंगे। ऐसे में प्रचार की कई तरह की रणनीति भी विभिन्न दलों ने बनाई है। दिल्ली भर में चुनाव प्रचार और भी तेज हो गया है। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। दिल्ली के प्रत्येक घर तक कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ पहुंचा जा रहा है। लोगों को लगातार कई वादों की सौगात भी दी जा रही है। जिससे वह उनके समर्थन में एमसीडी चुनाव में मतदान करें। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, आप के वरिष्ठ नेता व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, भाजपा के केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई नेताओं ने एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान संभाली।
MCD Election: वोटिंग डे में रह गए हैं बस कुछ दिन,जानिए किस तरह से दिग्गजों ने संभाली एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान?
MCD Election: वोटिंग डे में रह गए हैं बस कुछ दिन,जानिए किस तरह से दिग्गजों ने संभाली एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान?
भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों व प्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने रोड शो के जरिए किया प्रचार

बुधवार को भाजपा के कई केंद्रीय मंत्रियों व विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों ने दिल्ली के विभिन्न इलाकों में एमसीडी चुनाव के मद्देनजर रोड शो निकालते हुए प्रचार किया। बुधवार को भाजपा के केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, ज्योतिरादित्य सिंधिया, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ भाजपा के 14 वरिष्ठ नेताओं ने दिल्ली में कई जगहों पर रोड शो निकालते हुए एमसीडी चुनाव प्रचार किया। भाजपा ने इसे विजय संकल्प रोड शो नाम दिया। इन रोड शो में काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे और लोगों ने भी हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री व नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली की अमर कॉलोनी, मालवीय नगर में रोड शो करते हुए चुनाव प्रचार किया। वहीं, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र के अशोक नगर, राम नगर व वेलकम कॉलोनी में चुनाव प्रचार किया।
MCD Election: वोटिंग डे में रह गए हैं बस कुछ दिन,जानिए किस तरह से दिग्गजों ने संभाली एमसीडी चुनाव प्रचार की कमान?
रोड शो में जुट रहे हैं लोग, पदयात्रा में नेताओं से मिलकर अपने मुद्दे प्रस्तुत कर रहे हैं

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एमसीडी चुनाव को लेकर मलका गंज में रोड शो किया। इस दौरान उनके साथ काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता शामिल हुए। साथ ही लोग भी पहुंचे। इस दौरान सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से आप के सभी उम्मीदवारों को भारी मतों के अंतर के साथ जीत दिलाकर एक नया इतिहास रचने की अपील की। इस दौरान उनके साथ आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल व अन्य लोग भी मौजूद रहे। वहीं, आप के वरिष्ठ नेता व दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बुधवार को लक्ष्मी नगर, कृष्णा नगर और पटपड़गंज के विभिन्न वार्डों में पदयात्राएं कर लोगों से मुलाकात की। इस दौरान काफी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी उनके साथ पदयात्रा में शामिल हुए। लोग अपने मुद्दों को लेकर भी डिप्टी सीएम से पदयात्रा के दौरान चर्चाएं करते नजर आए।
अगले तीन दिनों तक कई रैली, जनसभाएं करने की तैयार में है राजनीतिक पार्टियां

एमसीडी चुनाव में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की जीत दर्ज कराने के लिए राजीनितक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। अगले तीन दिनों तक दिल्ली के कई इलाकों में रोड शो, जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं, पदयात्राओं के साथ घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने की रणनीति बनाई गई है। इसमें कार्यकर्ताओँं के साथ पार्टी के कई स्टारप्रचारक भी मोर्चा संभालेंगे। गलियों में डोर टू डोर कैंपेनिंग में ढोल वालों का भी जमकर साथ लिया जा रहा है। लोगों को राजनीतिक पार्टियों की तरफ से किए जा रहे हैं वादों के पर्चे भी बांटे जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो