नई दिल्लीPublished: Nov 09, 2023 09:48:45 pm
Suresh Vyas
- अमरीकी रक्षा व विदेश मंत्रियों के साथ चर्चा करेंगे राजनाथ व जयशंकर
- बैठक में रक्षा व तकनीकी सहयोग व आपसी संपर्क बढ़ाने पर होगी चर्चा
नई दिल्ली। भारत और अमरीका के रक्षा व विदेश मंत्रियों की पांचवी टू-प्लस-टू बैठक शुक्रवार को यहां होगी। बैठक में शामिल होने अमरीका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन गुरुवार देर शाम दिल्ली पहुंचे। विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन भी शुक्रवार सुबह तक पहुंचेंगे और यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व विदेश मंत्री एस.जयशंकर के साथ वार्ता में शामिल होंगे। दोनों अमरीकी मंत्रियों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है।