flash back - 2020- ऑटो इंडस्ट्री के लिए बदलाव और कामयाबी का दशक
दुनियाभर में ऑटो इंडस्ट्री ने बीते दशक से ही भविष्य की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आने वाले समय में ऑटो इंडस्ट्री में कई नवाचर देखने को मिलेंगे।

दुनियाभर में ऑटो इंडस्ट्री ने बीते दशक से ही भविष्य की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आने वाले समय में ऑटो इंडस्ट्री में कई नवाचर देखने को मिलेंगे। कई कंपनियां नए उपकरण बना रही हैं।
ड्रोन सॉफ्टवेयर पायलट -
ये सॉफ्टवेयर पायलटों की नई पीढ़ी है। इंसानों की तुलना में ये ड्रोन सॉफ्टवेयर्स अधिक समय तक उड़ान भरने का रिकॉर्ड बनाएंगे।
हाइपरलूप: सफल परीक्षण -
वर्जिन हाइपरलूप ने पॉड पैसेंजर सवारी का परीक्षण किया। 1640 फीट लंबे पॉड की अधिकतम गति 172 किमी प्रतिघंटा तक थी।
टायर डस्ट रोकेगा प्रदूषण -
पहिए में फिट होने वाला टायर डस्ट सड़क पर पहियों के घर्षण से उत्पन्न बेहद बारीक माइक्रो प्लास्टिक कार्बन एकत्र करता है।
अद्भुत फ्लाइंग होटल पॉड्स -
एक ड्रोन बेड़ा है जो पोर्टेबल होटल के रूप में काम करेगा। कनाडा की कंपनी द्वारा डिजाइन यह एक मोबाइल ऑटोनोमस होटल है जो ड्रोन तकनीक से चलता है और इसमें आकाश से 360 डिग्री में नजारा ले सकेंगे।
अब पाइए अपने शहर ( New Delhi News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज