वायुसेना में अत्याधुनिक शस्त्रों के रखरखाव के लिए दिशा का गठन
नई दिल्लीPublished: Oct 09, 2022 01:20:14 am
वायुसेना दिवस : नई इकाई के गठन से बचेंगे 3400 करोड़


वायुसेना में अत्याधुनिक शस्त्रों के रखरखाव के लिए दिशा का गठन
चंडीगढ़. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा है कि अत्याधुनिक शस्त्रों की रखरखाव के लिए ऑपरेशनल इकाई दिशा का गठन किया जाएगा। इसके गठन से 3400 करोड़ रुपए की बचत होगी। वे वायुसेना दिवस पर चंडीगढ़ में आयोजित विशेष एयर शो में बोल रहे थे। इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि नई वीपन सिस्टम्स ब्रांच सतह से सतह पर मार करने वाली, सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों, रिमोट पायलट के जरिए एयरक्राफ्ट फ्लाइंग, ट्विन या मल्टी क्रू एयरक्राफ्ट सहित नवीनतम हथियारों का रखरखाव का संचालन करेगी। उन्होंने कहा कि हमें एकीकरण, युद्ध क्षमता के साझा इस्तेमाल की जरूरत है। तीनों सेनाओं के एकीकरण की प्रक्रिया चल रही है।