पिता खेलते हैं गोल्फ
बार्टी ने इस बारे में कहा कि खुद को परखने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी भागीदारी से दुनिया भर में महिलाएं और युवतियां गोल्फ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित होंगी। चार हैंडीकेप की गोल्फ खिलाड़ी एमेच्योर गोल्फर हैं। उनके पिता रॉबर्ट भी शौकिया तौर पर गोल्फ खेलते हैं और पेशेवर बनने के लिए प्रयासरत हैं।
बार्टी ने इस बारे में कहा कि खुद को परखने का यह अच्छा अवसर है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी भागीदारी से दुनिया भर में महिलाएं और युवतियां गोल्फ में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित होंगी। चार हैंडीकेप की गोल्फ खिलाड़ी एमेच्योर गोल्फर हैं। उनके पिता रॉबर्ट भी शौकिया तौर पर गोल्फ खेलते हैं और पेशेवर बनने के लिए प्रयासरत हैं।
बच्चों के लिए किताब भी लिख रही हैं: बार्टी टेनिस से संन्यास के बाद बच्चों के लिए किताबों की एक सीरीज भी लिख रही हैं। यह बुक सीरीज इस साल के अंत तक रिलीज होगी। गौरतलब है कि गोल्फ सीरीज का पहला इवेंट जून में न्यू जर्सी में होगा, उसके बाद इसे यूरोप, एशिया व ऑस्ट्रेलिया में भी कराने पर विचार किया जा रहा है।
टेनिस से ब्रेक लेकर खेला था क्रिकेट: बार्टी क्रिकेट की भी शौकीन हैं, उन्होंने साल 2015 में टेनिस से ब्रेक लेकर क्रिकेट खेला था। उन्होंने 2015 में ब्रिस्बेन हीट और क्वींसलैंड की टीम के लिए मैच खेले। हालांकि वे अब दोबारा क्रिकेट में आने की इच्छुक नही हैं।