केदारनाथ धाम के मदिर के शीर्ष पर सजेगा सोने का कलश
नई दिल्लीPublished: May 18, 2023 01:19:30 am
आस्था अपार : महाराष्ट्र और गुजरात के तीन शिवभक्त देंगे 5 से 7 किलो सोना


केदारनाथ धाम के मदिर के शीर्ष पर सजेगा सोने का कलश
देहरादून. केदारनाथ धाम में भोले बाबा के मंदिर के शीर्ष पर स्वर्णमंडित कलश लगाने के लिए श्रद्धालुओं ने श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया है। महाराष्ट्र और गुजरात के तीन शिवभक्तों ने 5 से 7 किलो तक वजनी कलश को मंदिर के शीर्ष पर लगाने की इच्छा जताई है। यह कलश पुराने कलश की आकृति की प्रतिमूर्ति होगा। मंदिर समिति जल्द इन लोगों से वार्ता कर औपचारिकताएं पूरी करेगी।