scriptDelhi: गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी परिवार के साथ सीएम केजरीवाल से मिलकर हुए भावुक, साथ किया लंच, जानिए क्या बोले हर्ष | gujarat sanitation worker harsh solanki had lunch with CM Kejriwal | Patrika News

Delhi: गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी परिवार के साथ सीएम केजरीवाल से मिलकर हुए भावुक, साथ किया लंच, जानिए क्या बोले हर्ष

locationनई दिल्लीPublished: Sep 26, 2022 09:04:09 pm

Submitted by:

Rahul Manav

आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का निमंत्रण पाकर गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी अपने परिवार के साथ गुजरात से दिल्ली फ्लाइट से पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास पर केजरीवाल व उनके परिवार से मुलाकात की और उनके साथ लंच लिया। सीएम केजरीवाल ने गले लगाकर हर्ष सोलंकी का स्वागत किया। हर्ष व उनका परिवार सीएम से मिलकर भावुक हुआ। हर्ष ने सीएम को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की।

Delhi: गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष ने अपने परिवार के साथ किया सीएम केजरीवाल के साथ लंच, मिलकर हुए भावुक, जानिए क्या बोले हर्ष

गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष सोलंकी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट की।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के साथ ही हर्ष सोलंकी के साथ उनकी मां व बहन ने दिल्ली सरकार के स्कूल, मोहल्ला क्लीनिक और अस्पताल का दौरा भी किया। हर्ष व उनके परिवार ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों व अस्पतालों जैसी सुविधाओं गुजरात में भी होने चाहिए। दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर हर्ष और उनके परिवार को रिसिव करने आप के राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा पहुंचे। हर्ष के साथ आप के गुजरात के प्रदेश संयोजक गोपाल इटालिया भी मौजूद रहे।
Delhi: गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष ने अपने परिवार के साथ किया सीएम केजरीवाल के साथ लंच, मिलकर हुए भावुक, जानिए क्या बोले हर्ष
रविवार को संवाद में सीएम ने दिया था न्योता

रविवार को गुजरात के अहमदाबाद में सफाई कर्मियों के साथ संवाद के दौरान हर्ष ने सीएम केजरीवाल को अपने घर खाना खाने का निमंत्रण दिया था। इस पर केजरीवाल ने हर्ष के न्योते को स्वीकार करते हुए कहा कि आप को पूरे परिवार के साथ पहले दिल्ली स्थित मेरे घर आकर खाना खाना खाना होगा और आगामी दौरे पर जब मैं गुजरात आऊंगा तो मैं भी आपके घर जाकर भोजन करूंगा।
Delhi: गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष ने अपने परिवार के साथ किया सीएम केजरीवाल के साथ लंच, मिलकर हुए भावुक, जानिए क्या बोले हर्ष
सरकारी स्कूलों के अच्छे होने पर नहीं हुआ यकीन – हर्ष सोलंकी

हर्ष सोलंकी ने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूल व मोहल्ला क्लीनिक देखें। दिल्ली सरकार ने स्कूलों मं बहुत अच्छी सुविधाएं दी हैं। दिल्ली के सरकारी स्कूल देख कर बहुत अच्छा लगा, मुझे यकीन नहीं हो रहा कि सरकारी स्कूल भी इतने अच्छे हो सकते हैं। स्कूल में अच्छे शिक्षक हैं। गुजरात में भी इसी तरह से सरकारी स्कूलों और अस्पतालों में सुविधाएं होनी चाहिए।
गुजरात के सरकारी स्कूलों में दिल्ली के सरकारी स्कूलों जैसी सुविधा नहीं है- हर्ष सोलंकी

हर्ष सोलंकी ने कहा कि पिछले 75 साल में किसी नेता ने अपने घर पर खाना खाने के लिए किसी को नहीं बुलाया होगा। 75 साल के बाद दलित समाज को अरविंद केजरीवाल पहले ऐसे नेता मिले हैं, जिन्होने दलित समाज के एक लड़के को बोला कि पहले तुम मेरे घर खाना खाने आओ और बाद में मैं तुम्हारे घर आउंगा। यह बहुत ही गौरव की बात है। यहां आकर हमें बहुत अच्छा लगा। यहां आकर हमने सरकारी स्कूल देखा। स्कूल में बच्चों को दी जा रही सुविधाओं को देखा। सरकारी अस्पताल भी देखा। यह सब देखकर बहुत अच्छा लगा। मैंने कभी सोचा ही नहीं था कि मैं एक दिन मुख्यमंत्री के साथ बैठ कर खाना खाउंगा। अभी भी मुझे यही लग रहा है कि मैं खुली आंख से सपना देख रहा हूं। मुझे यकीन ही नहीं हो रहा है। गुजरात और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बहुत फर्क है। जो सुविधाएं दिल्ली सरकार के स्कूलों में है, वो सुविधाएं गुजरात के सरकारी स्कूलों में नहीं है। मैं गुजरात जाकर अपने लोगों को दिल्ली के सरकारी स्कूलों के बारे में बताउंगा।
Delhi: गुजरात के सफाई कर्मचारी हर्ष ने अपने परिवार के साथ किया सीएम केजरीवाल के साथ लंच, मिलकर हुए भावुक, जानिए क्या बोले हर्ष
जनता को तोड़-फोड़ की राजनीति पसंद नहीं – केजरीवाल

हर्ष सोलंकी के साथ लंच करने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज गुजरात से हर्ष सोलंकी और उनकी बहन सुहानी व मां लता मेरे आमंत्रण पर मेरे घर हमारे साथ खाना खाने के लिए आए। मेरे पूरे परिवार के साथ बैठे और हमारे साथ लंच किया। हमारे पूरे परिवार को बहुत अच्छा लगा। मैं हर्ष सोलंकी के पूरे परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं कि वे इतनी दूर से हमारे साथ लंच करने के लिए आए। मीडिया के एक सवाल पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती है। हम जनता के लिए काम करते हैं। जनता के लिए स्कूल, अस्पताल और सड़कें बनाते हैं। जनता के लिए बिजली फ्री करते हैं और पानी देते हैं। यही चीजें हैं, जो जनता को चाहिए। जनता भी गंदी राजनीति पसंद नहीं करती है। जनता को तोड़-फोड़ की राजनीति पसंद नहीं आती है। हम जनता की राजनीति करते हैं। इसलिए जनता हमें पसंद कर रही है। जनता ने पहले दिल्ली में हमारी सरकार बनाई, फिर पंजाब में सरकार बनाई। हम लोगों को गुजरात में गए मुश्किल से 5-6 महीने ही हुए हैं और गुजरात में आज ऐसा माहौल हो गया है कि सब लोग कह रहे हैं कि गुजरात में भी अब आम आदमी पार्टी की सरकार बनने वाली है। हमारे साथ आम लोग बहुत तेजी से जुड़ रहे हैं। क्योंकि हम आम लोगों के मुद्दों की बात करते हैं। आम लोगों के बच्चों की शिक्षा और उनके रोजगार की बात करते हैं। उनको पक्का करने, उनकी तनख्वाह और बिजली फ्री करने की बात करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो