scriptT-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले Top 5 गेंदबाज | Patrika News

T-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले Top 5 गेंदबाज

locationनई दिल्लीPublished: Oct 27, 2021 12:01:25 pm

Submitted by:

Paritosh Shahi

दुबई में अभी T20 वर्ल्ड कप चल रहा है। हर मैच का अपना रोमांच होता है और सभी मैचों में नए नए रिकॉर्ड बनते जाते हैं। आइए जानते T-20 वर्ल्ड कप में विकेट लेने वाले टॉप- 5 बॉलर का नाम।

sakib.jpg
बांग्लादेश के ऑल राउंडर शाकिब अल हसन का नाम इस लिस्ट में सबसे ऊपर आता है। जिन्होंने 2007 से 2021 के बीच T-20 वर्ल्ड कप में 29 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 103 ओवर किया है और 141 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 16.41 और इकोनॉमी 6.38 रहा है।
दूसरे स्थान पर नाम आता है पाकिस्तान के ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का, जिन्होंने अरसों पहले T-20 इंटरनेशनल से संयास ले लिया है फिर भी इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज है। शाहिद अफरीदी ने T20 वर्ल्ड कप में कुल 34 मैचों में 135 ओवर किए हैं और उनको 139 विकेट मिला है। अफरीदी काफी इकोनॉमिकल बॉलर रहे हैं और इन्होंने 6.71 इकोनामिक से गेंदबाजी किया था|
तीसरे स्थान पर नाम आता है श्रीलंका के पेसर लसिथ मलिंगा का इन्होंने 31 T-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में कुल 102 विकेट लिया है।लसिथ मलिंगा को उनके अनोखे बॉलिंग एक्शन और शानदार यॉर्कर के लिए जाना जाता था। अंत के ओवरों में इनके खिलाफ बल्लेबाजी बहुत ही कठिन था।
चौथे स्थान नाम आता है पाकिस्तानी स्पिनर सईद अजमल का जिन्होंने 23 T-20 वर्ल्ड कप मुकाबले में 36 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 6.79 रहा।

लिस्ट में पांचवें स्थान पर नाम है श्रीलंका के मिस्ट्री स्पिनर अजंता मेंडिस का जिन्होंने 21 वर्ल्ड कप मुकाबले में कुल किए गए 78.3 ओवर में 35 विकेट प्राप्त किया और उनका बोलिंग औसत 15.02 रहा है।अजंता मेंडिस ने करियर का शुरुआत बड़े ही शानदार ढंग से किया था। लेकिन कुछ दिनों के बाद उनकी मिस्ट्री पकड़ी गई और बल्लेबाजों ने इन्हें आसानी से खेलना शुरू कर दिया और इनका प्रदर्शन धीरे-धीरे खराब होते गया फिर यह टीम से बाहर कर दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो