Himachal Election 2022: वोटर्स तक पहुंचनी थी करोड़ों की नगदी व शराब!
नई दिल्लीPublished: Nov 12, 2022 02:47:59 pm
Himachal Election 2022 में मतदान से पहले करोड़ों रुपए मूल्य की शराब व नगदी की बरामदगी ने चुनाव आयोग को भी चौंका दिया। यह पिछले चुनाव से पांच गुना ज्यादा है। #Gujarat में मतदान से 20 दिन पहले करोड़ों की शराब व फ्रीबीज के लिए तस्करी कर लाए जा रहे खिलौने व अन्य सामान पकड़ा गया है। आयोग की रिपोर्ट के अनुसार यह बरामदगी चुनावों में धनबल के प्रयोग की आशंका को पुख्ता करती है।


Himachal Election 2022: वोटर्स तक पहुंचनी थी करोड़ों की नगदी व शराब!
नई दिल्ली। Himachal Election 2022 की आचार संहिता लागू होने के बाद से 50.28 करोड़ मूल्य की नगदी, शराब, ड्रग्स व बहुमूल्य धातुएं बरामद हुई है। यह बरामदगी साल 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान हुई बरामदगी के मुकाबले पांच गुना ज्यादा है। #Gujarat में भी 71.88 करोड़ रुपए की बरामदगी हो चुकी है। चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक यह आंकड़ा बढ़ने की आशंका जताई गई है।