scriptटीम इंडिया की विराट विजयश्री नवरत्नम् को सलाम | Patrika News
नई दिल्ली

टीम इंडिया की विराट विजयश्री नवरत्नम् को सलाम

9 Photos
7 years ago
1/9
पहला टेस्ट- 26 जुलाई से 30 जुलाई भारत 304 रनों से विजयी। शिखर धवन (190) और चेतेश्वर पुजार (153) की पारी के दम पर टीम इंडिया ने इस दौरे का शानदार आगाज किया। 600 रनों के लक्ष्य के सामने श्रीलंका की पहली पारी 291 रन पर आउट हो गई। जिसके बाद भारत ने दूसरी पारी में तीन विकेट पर 240 रन बनाकर पारी घोषित कर दिया। श्रीलंका की दुसरी पारी महज 245 पर सिमट गई। हार ने इस मैच को 304 रनों से जीत लिया।
2/9
दूसरा टेस्ट- 03 अगस्त से 07 अगस्त कोलंबो में खेले गए इस मैच को भारत ने एक पारी और 53 रनों से जीता। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम चेतेश्वर पुजारा, आंजिक्य रहाणे की शातकीय पारी के बदौलत 622 रनों का स्कोर बनाया। टीम की ओर से इस मैच में दो शतकों के अलावा चार अर्धशतक भी लगे। जवाब में श्रीलंका की पहली पारी 183 और दूसरी पारी 386 पर सिमट गई। मैच में सात विकेट और 70 रन बनाने वाले भारतीय ऑलरांउडर रविंद्र जडेजा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
3/9
तीसरा टेस्ट - 12 अगस्त से 16 अगस्त भारत ने इस मैच को और बड़े अंतर से जीता। श्रीलंका को एक पारी और 171 रनों के अंतर से करारी शिकस्त खानी पड़ी। इस मैच के हीरो थे- शिखर धवन और हार्दिक पांड्या। धवन ने 119 रनों की पारी खेली। जबकि पांड्या ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 108 रन बनाए। हार्दिक पांड्या मैन ऑफ द मैच चुने गए। जबकि शिखर को मैन ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।
4/9
पहला वन-डे - 20 अगस्त भारत 9 विकेट से जीता। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने शिखर धवन के 132 और कोहली के 82 रनों की पारी की बदौलत आसानी से जीत दर्ज कर ली। शिखर एक बार फिर मैन ऑफ द मैच चुने गए।
5/9
दूसरा वन-डे - 24 अगस्त यह इस दौरे का एक मात्र मैच ऐसा था, जिसमें भारतीय टीम को कुछ चुनौती मिली। वजह थी- अकीला धनंजय की मिस्ट्री गेंदबाजी। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी और भुवनेश्वर कुमार ने शानदार पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलवाने में कामयाब हो गए। अकीला ने इस मैच में 6 विकेट लिया। उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
6/9
तीसरा वन-डे - 27 अगस्त श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 217 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसे भारतीय बल्लेबाजों ने 45.1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। मैच के हीरो बनें- जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा। बुमराह ने शानदार तरीके से पांच विकेट चटकाया। जबकि रोहित ने 124 रनों की शातकीय पारी खेली।
7/9
चौथा वन-डे - 31 अगस्त भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रनों का पहाड़ खड़ा किया। भारत की ओर से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना शतक पूरा बनाया। जवाब में श्रीलंका की पूरी टीम 207 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत ने यह मुकाबला 168 रनों की भारी अंतर से अपने नाम किया।
8/9
पांचवा वन-डे - 03 सितंबर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.4 ओवर में 238 रन बनाए। जिसे भारत ने 46.3 ओवर में चार विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। जीत के हीरो भुवनेश्वर कुमार रहें। जिन्होंने पांच विकेट लेने में कामयाबी हासिल की।
9/9
एक मात्र टी-20 - 06 सितंबर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 170 रनों का स्कोर बनाया। जिसका पीछा करते हुए टीम इंडिया में चार गेंद शेष रहते जीत मुकम्मल की। कप्तान कोहली ने शानदार 82 रनों की पारी खेली। उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.