scriptHorticulture reduces the risk of many diseases including cancer | बागवानी से घटता है कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा | Patrika News

बागवानी से घटता है कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा

locationनई दिल्लीPublished: Jan 08, 2023 11:18:02 pm

Submitted by:

ANUJ SHARMA

सेहत के मंत्र : अमरीकी शोधकर्ताओं का कसरत और संतुलित भोजन पर जोर, 41 साल औसत उम्र के 291 वयस्कों पर हुआ शोध

बागवानी से घटता है कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा
बागवानी से घटता है कैंसर समेत कई बीमारियों का खतरा
न्यूयॉर्क. कसरत, संतुलित भोजन, नए लोगों से दोस्ती और बागवानी से कैंसर समेत कई गंभीर बीमारियों का खतरा कम हो सकता है। ऐसा करने वाले लोगों की मानसिक सेहत भी दुरुस्त रहती है। एक नए शोध में यह दावा किया गया है। शोध के नतीजे हाल ही लैंसेट प्लेनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित हुए हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.