scriptDelhi: हफ्ते भर बारिश होने की उम्मीद, कम रहेगा पॉल्यूशन लेवल, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम | imd predicts rains and thundershowers till 23 july in delhi | Patrika News

Delhi: हफ्ते भर बारिश होने की उम्मीद, कम रहेगा पॉल्यूशन लेवल, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

locationनई दिल्लीPublished: Jul 17, 2022 01:50:14 pm

Submitted by:

Rahul Manav

दिल्ली में जून के आखिरी हफ्ते में मानसून ने दस्तक दे दी है। तब से लेकर रविवार तक दिल्ली में तीन बार अच्छी बारिश हुई है। जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस पूरे हफ्ते बारिश होने की उम्मीद है। दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और तापमान भी कम रहने की संभावना है। वहीं, बारिश के बाद दिल्ली में लगातार हुई बारिश के बाद जलभराव के कारण ट्रैफिक की समस्या भी हुई, जिससे लोग परेशान हुए।

Delhi: हफ्ते भर बारिश होने की उम्मीद, कम रहेगा पॉल्यूशन लेवल, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

Delhi: हफ्ते भर बारिश होने की उम्मीद, कम रहेगा पॉल्यूशन लेवल, जानिए कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम

दिल्ली में जून के आखिरी हफ्ते में मानसून ने दस्तक दे दी है। तब से लेकर रविवार तक दिल्ली में तीन बार अच्छी बारिश हुई है। जिससे कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस पूरे हफ्ते बारिश होने की उम्मीद है। दिन भर बादल छाए रह सकते हैं और तापमान भी कम रहने की संभावना है। वहीं, बारिश के बाद दिल्ली में लगातार हुई बारिश के बाद जलभराव के कारण ट्रैफिक की समस्या भी हुई, जिससे लोग परेशान हुए।
दिल्ली में इस पूरे हफ्ते बारिश होने की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग का दावा है कि 23 जुलाई तक दिल्ली में बादल छाए रह सकते हैं। जून के आखिरी हफ्ते में मानसून ने दस्तक दे दी है। इसके प्रभाव से दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना रह सकती है। साथ ही अधिकतम और न्यूनतम तापमान भी कम रहेगा। वहीं, दिल्ली में शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश ने उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत दी और साथ ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर भी गिरा। दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा के साथ 36.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, न्यूनतम तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा रहा। दिल्ली के सफदरजंग में 19.6 मिमी, पालम में 8.7 मिमी, लोदी लोड में 18.4 मिमी, दिल्ली रिज में 25.3 मिमी, आया नगर में 15.8 मिमी, गुरुग्राम में 18 मिमी, डीयू में 24.5 मिमी, पीतमपुरा में 21.5 मिमी, पूसा में 7 मिमी और मयूर विहार में 20.5 मिमी बारिश दर्ज हुई। रविवार को मौसम सामान्य रहा, कई जगहों पर हल्की हवाएं चलीं। साथ ही हल्के बादल भी छाए रहे।
जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाओं से परेशान हुए लोग

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार शनिवार को नारायणा फ्लाईओवर से धौला कुआं की ओर जाने वाले रूट पर जलभराव होने से ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी। इस रूट पर जलभराव के कारण गाड़ियां रेंगती हुई चली। वहीं, दक्षिणी दिल्ली के खानपुर टी-पाइंट से साकेत मेट्रो स्टेशन की तरफ एमबी रोड हौजरानी फॉरेस्ट पार्क के रूप पर जलभराव हुआ। जिसके कारण इस रूट पर लोगों को ट्रैफिक की समस्या हुई। इसके अलावा ताहिरपुर रोड पर जीटीबी अस्पताल के पास पेड़ गिरने से दिक्कतें हुईं। आनंद पर्बत पर जखीरा फ्लाईओवर के नीचे पानी भरने से लोगों को दिक्कतें हुईं। शनिवार को एमसीडी के मुताबिक कई जगहों पर उत्तम नगर और मालवीय नगर से जलभराव की शिकायत दर्ज हुई। दिल्ली के जंगपुरा एक्सटेंशन, डिफेंस कॉलोनी, नेब सराय, साकेत, जीके-2, मालवीय नगर, कीर्ति नगर और पहाड़गंज से पेड़ गिरने की 8 शिकायतें प्राप्त हुई।
अच्छी श्रेणी में दर्ज हुआ पॉल्यूशन लेवल

दिल्ली में शनिवार को प्रदूषण का स्तर बारिश के कारण गिर गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के पॉल्यूशन मॉनिटरिंग स्टेशन में दिल्ली का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 81 दर्ज हुआ। वहीं, एक्यूआई गाजियाबाद में 76 , फरीदाबाद में 101 , नोएडा में 72 और गुरुग्राम में 76 रहा। फरीदाबाद में एक्यूआई सामान्य श्रेणी में रहा। वहीं, दिल्ली-एनसीआर की सभी अन्य जगहों पर अच्छी श्रेणी में एक्यूआई दर्ज हुआ। सीपीसीबी के एक्यूआई में 1 से 100 तक अच्छी श्रेणी में, 101 से 200 तक सामान्य श्रेणी में, 201 से 300 तक खराब श्रेणी, 301 से 400 बहुत खराब श्रेणी और 400 से ज्यादा खतरनाक श्रेणी में प्रदूषण का स्तर दर्ज होता है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिल्ली में इस हफ्ते प्रदूषण का स्तर कम ही रहने की उम्मीद है। दिन भर हल्की हवाएं चलने के कारण भी प्रदूषण कम रह सकता है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो