वृश्चिक राशि: आपके करियर के दृष्टिकोण से ये महीना शुभ साबित होगा। कारोबार और व्यापार में जबरदस्त तरक्की मिलेगी। कड़ी मेहनत का उचित फल मिलता हुआ दिखाई दे रहा है। आपको नौकरी में पदोन्नति मिलने की संभावना है। दफ्तर में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। वरिष्ठ अधिकारी भी आपके पक्ष में नजर आएंगे। नौकरी की तलाश कर रहे जातकों को भी सफलता मिलेगी।
कुंभ राशि: इस महीने आपको पदोन्नति और प्रमोशन मिलने के प्रबल योग हैं। बॉस के द्वारा आपको सम्मानित किया जा सकता है। अगर नौकरी बदलने की योजना बना रहे हैं तो समय अच्छा है। आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है। बिजनेस में निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है। इस महीने काम के चलते कई यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। जिनसें अच्छा धन प्राप्त होने की उम्मीद रहेगी।
मीन राशि: करियर के दृष्टिकोण से ये महीना मीन वालों के लिए शुभ साबित होगा। कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। नौकरी में मजबूती मिलेगी। दफ्तर में आपके काम की जमकर तारीफ होगी। करियर का ग्राफ तेजी से ऊपर चढ़ेगा। इस अवधि में शानदार नौकरी मिल सकती है। इस दौरान आपके करियर को नई दिशा मिलेगी।वक्री शनि का मकर राशि में गोचर जल्द, 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत तो 3 को रहना होगा सतर्क