scriptJagatguru Dr. Raghavacharya said on homecoming: People who returned wi | घर वापसी पर बोले जगतगुरु डॉक्टर राघवाचार्य: घर वापसी के उपरांत उपेक्षा होने पर विद्रोही साबित होंगे वापस आए लोग | Patrika News

घर वापसी पर बोले जगतगुरु डॉक्टर राघवाचार्य: घर वापसी के उपरांत उपेक्षा होने पर विद्रोही साबित होंगे वापस आए लोग

locationनई दिल्लीPublished: Jan 31, 2023 10:17:40 am

Submitted by:

anurag mishra

-घर वापसी को लेकर जल्दबाजी में लिया निर्णय भविष्य में घातक साबित होगा

- वापसी से पहले तमाम मानकों पर विचार करे संत समाज, जोश में कोई फैसला ना लें

photo1.jpg

अनुराग मिश्रा
नई दिल्ली। घर वापसी को लेकर पूरे देश भर में उठ रहे विवाद के बीच तमाम साधु संत और अन्य धर्मों के लोग अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच भारत के प्रख्यात संत और अयोध्या की बढ़ी पीठ राम लला देवस्थानम के अध्यक्ष जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉक्टर राघवाचार्य ने इस मामले पर सभी से जोश में नहीं बल्कि होश और व्यवस्थित रूप से काम करने को कहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के बेहद करीबी माने जाने वाले डॉक्टर राघवाचार्य ने कहां है की घर वापसी से पहले तमाम बिंदुओं पर विचार किया जाना चाहिए। जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आने वाले समय में हिंदू समाज के लिए भविष्य में मुश्किलें पैदा कर सकता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.