scriptJute rope cot is being sold online in America for more than one lakh r | अमरीका में ऑनलाइन एक लाख रुपए से भी ज्यादा में बिक रही है जूट की रस्सी की खाट | Patrika News

अमरीका में ऑनलाइन एक लाख रुपए से भी ज्यादा में बिक रही है जूट की रस्सी की खाट

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2023 12:34:30 am

Submitted by:

ANUJ SHARMA

परदेस में कद्रदान : देश के शहरों से गायब हुई चारपाई, ई-कॉमर्स वेबसाइट पर छाई

 

अमरीका में ऑनलाइन एक लाख रुपए से भी ज्यादा में बिक रही है जूट की रस्सी की खाट
अमरीका में ऑनलाइन एक लाख रुपए से भी ज्यादा में बिक रही है जूट की रस्सी की खाट
नई दिल्ली. जूट की रस्सी की चारपाई (खाट) भारतीय शहरों के घरों से करीब-करीब गायब होकर गांवों, ढाबों या रेस्टोरेंट तक सिमट गई हैं। अमरीका में ऐसी चारपाई भारी-भरकम कीमत में बिक रही हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट इट्सी पर देसी चारपाई की कीमत एक लाख रुपए या इससे भी ऊपर बताई जा रही है। सूत से बुनी चारपाई की कीमत करीब 1.12 लाख रुपए, जबकि कलरफुल बुनाई वाले चारपाई सेट की कीमत 1.44 लाख रुपए से ज्यादा है।रिपोर्ट के मुताबिक अमरीका में ऐसी चारपाई की भारी मांग है। इसका अंदाजा इस वेबसाइट को देखकर लगाया जा सकता है। वेबसाइट पर साधारण चारपाई सिर्फ चार बची हैं और एक बास्केट में है। कंपनी ने इनके आगे 'कम स्टॉकÓ लिख रखा है। वाइब्रेंट कलर वाली चारपाई भी सिर्फ तीन बची हैं और एक बास्केट में है। इस वेबसाइट पर कई तरह की खाट और विभिन्न चीजें बेची जाती हैं। इसमें देसी खाट को 'इंडियन ट्रेडिशनल बेड : वेरी ब्यूटीफुल डेकोरÓ के तौर पर पेश किया गया है। वेबसाइट अब तक कई खाट बेच चुकी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.